मेरठ।ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के नूर नगर से 15 दिन से लापता युवक की परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों ने युवक की पत्नी और प्रेमी पर शक जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई।पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के नूर नगर निवासी नदीम का निकाह 13 वर्ष पहले दिल्ली निवासी गुड्डी के साथ हुआ था। नदीम के परिजनों ने बुधवार पुलिस को बताया कि लगभग दो वर्ष से गुड्डी का पड़ोसी युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। दोनों की फोन पर भी बात होती थी। नदीम को जब इसका पता चला तो उसने गुड्डी को ऐसा करने से रोका। 25 जनवरी को अचानक नदीम लापता हो गया। परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी।
उन्होंने आरोप लगाया कि गुड्डी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर नदीम की हत्या कर दी और उसके शव को गंगनहर भोला की झाल में बहा दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुड्डी और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी के अनुसार, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। गुड्डी, उसके प्रेमी और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही सारा मामला सुलझा लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें