फिल्म की लो परफॉर्मेंस के कारण कई ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसे खरीदने से मना कर दिया. इस काफी कोशिशों और मिन्नतों के बाद इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जगह मिली है. हालांकि लो बजट में डील होने के कारण इसके अमाउंट को रिवील नहीं किया गया है. (फोटो साभारः इंस्टग्राम)
रवि तेजा की यह फिल्म 100 करोड़ में बनी थी. 80 करोड़ फिल्म बनाने और 20 करोड़ इसके प्रोडक्शन में. 15 दिन में यह फिल्म भारत में कुल 25 करोड़ रुपए तक ही कमा पाई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई है. (फोटो साभारः इंस्टग्राम)
मेकर्स की तमाम कोशिशों के बाद इसके स्ट्रीमिंग राइट्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म ईटीवी विन ने खरीदा है. ओटीटी न इसके लिए मेकर्स को उचित कीमत चुकाई है. इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. यह रवि तेजा की लगातार तीसरी फ्लॉप है. (फोटो साभारः इंस्टग्राम)
इससे पहले रवि तेजा की 'टाइगर नागेश्वर राव' रिलीज हुई. 50 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म मात्र 47 करोड़ रुपए ही कमा सकी. यह एक पैन इंडिया फिल्म थी, जो फ्लॉप हुई. (फोटो साभारः इंस्टग्राम)
अप्रैल 2023 में रिलीज हुई रवि तेजा की 'रावणासुर' भी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. एक पैन इंडिया फिल्म थी, जो 50 करोड़ की लागत में बनी और 23. 1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. (फोटो साभारः इंस्टग्राम)
चिरंजीवी, श्रुति हासन और रवि तेजा स्टारर 'वॉल्टर वीरैया' बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई. लेकिन इसका सारा क्रेडिट चीरंजीवी के खाते में गया. फिल्म 140 करोड़ की लागत में बनी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन किया. (फोटो साभारः इंस्टग्राम)
बात करें वर्कफ्रंट की, तो रवि तेजा अब मिस्टर बच्चन में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग भी उन्होंने शुरू कर दी है और इसका फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है. (फोटो साभारः इंस्टग्राम)
एक टिप्पणी भेजें