व्हाट्सऐप का नया नियम क्या है?
इस बार यानी 2024 के शुरू होते ही व्हाट्सऐप ने एक ऐसा नियम लागू किया है, जिसके बाद यूजर को व्हाट्सऐप की सभी सर्विस का पूरा इस्तेमाल करने के लिए पैसे खर्च करने होंगे. दरअसल, व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप पर की गई चैट की हिस्ट्री को संभालकर रखना बेहद जरूरी होता है. ऐसे बहुत सारे यूजर्स हैं, जो व्हाट्सऐप पर की गई सालों पुरानी चैट का बैकअप लेकर रखते हैं.इसके लिए व्हाट्सऐप ने गूगल ड्राइव की मदद ली थी. व्हाट्सऐप यूजर्स से व्हाट्सऐप में लॉगिन करते वक्त चैट बैकअप के लिए गूगल आईडी मांगा करता था. उसके बाद यूजर्स की व्हाट्सऐप चैट का बैकअप गूगल ड्राइव में जमा हो जाता है. यह एक अनलिमिटेड सुविधा थी. इसका मतलब है कि आप व्हाट्सऐप पर चाहे जितना मर्जी चैट करें, उन सभी चैट का बैकअप गूगल ड्राइव पर सेव हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
सीमित होगा व्हाट्सऐप चैट का मुफ्त बैकअप
अब व्हाट्सऐप चैट का मुफ्त बैकअप सीमित होगा. गूगल ड्राइव में यूजर्स को 15GB स्टोरेज की मुफ्त सुविधा मिलती है, जो पहले से ही यूजर्स के लिए काफी कम पड़ती है. क्योंकि उन 15 जीबी में ही यूजर्स अपने फोटो, वीडियो, ईमेल समेत अन्य डॉक्यूमेंट्स को सेव रखता है. अब व्हाट्सऐप की चैट भी गूगल ड्राइव की उसी 15 जीबी वाली मुफ्त स्टोरेज में जमा होगी.अगर यूजर्स के गूगल ड्राइव में 15 जीबी स्टोरेज फुल हो जाएगी, तो यूजर्स के व्हाट्सऐप चैट का बैकअप गूगल ड्राइव में स्टोर नहीं होगा. उसके बाद यूजर्स को गूगल वन का सब्सक्रिप्शन लेकर गूगल ड्राइव का स्टोरेज बढ़ाना होगा ताकि उसमें व्हाट्सऐप चैट का बैकअप जमा हो सके.
बीटा यूजर्स के लिए लागू हुआ नया नियम
आपको बता दें कि व्हाट्सऐप ने आधिकारिक तौर पर ऐलान करते हुए इस बात की जानकारी दी थी, और कहा था कि दिसंबर 2023 से बीटा यूजर्स के लिए यह नियम लागू हो जाएगा, और फिर 2024 के पहले 6 महीने तक सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी इस पेड सर्विस वाले नए नियम को लागू कर दिया जाएगा.
एक टिप्पणी भेजें