उत्तर प्रदेश के बरेली में हत्या की दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है. गणतंत्र दिवस की शाम जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में मां और बेटे की हत्या के बाद सनसनी फैल गई. हत्यारोपियों ने दोनों के शव को एक नर्सरी में फेंक दिया.
जानकारी के मुताबिक, बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र के बड़ा बाईपास किनारे लालपुर डोहरा गांव में हत्या की वारदात हुई है. मृतक महिला के पति का आरोप है एक लड़के के साथ उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता कुछ दिन पहले तय किया था. उनकी सगाई हो गई थी. लेकिन लड़के व्यवहार से दुखी होकर उन लोगों ने रिश्ता तोड़ दिया. इससे नाराज होकर बेटी के मंगेतर ने उनकी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी. वारदात के वक्त डोहरा गांव के रहने वाली मीना (45) और उसका बेटा नेत्रपाल (23) नर्सरी में थे.
दोनों नर्सरी का काम देख रहे थे. 6 महीने पहले ही उन लोगों ने नर्सरी शुरू की थी. इस दौरान महिला का पति किसी काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था. देर रात करीब 9:45 बजे नर्सरी के बाहर चाय बेचने वाला नर्सरी के अंदर आया. अंदर का नाजारा देख कर वो दंग रह गया. उसने नेत्रपाल का खून से लथपथ शव देखा. मौके पर आस-पास के लोग भी जमा हो गए. इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों का शव कब्जे में ले लिया.
पुलिस अधीक्षक (शहर) राहुल भाटी ने कहा कि डोहरा गांव के रहने वाले भुप राम और मीना ने अपनी बेटी की शादी मीरगंज के रहने वाले संजीव कुमार तय की थी. लेकिन कुछ दिन बाद ही रिश्ता टूट गया, जिसको लेकर दोनों परिवारों में विवाद और लड़ाई भी हुआ. मृतिका के परिजनों का कहना है कि तभी से लड़का पक्ष रंजिश रख रहा था. इसी को लेकर लड़के वालों ने मां और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. जांच में ये भी सामने आया है कि पहले बेटे नेत्रपाल की हत्या की गई और फिर उसकी मां को मारा गया.
पुलिस के मुताबिक, मृतक नेत्रपाल और उसकी मां मीना को बहुत बेरहमी से सिर में गोली मारी गई है. इसके बाद उनके शवों को वहीं नर्सरी में फेंककर हत्यारोपी फरार हो गए. इस हत्याकांड की जांच एसपी सीटी की देखरेख में हो रहा है.परिवार की तरफ से जिन-जिन लोगों पर शक जाहिर किया जा रहा है, उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मुख्य आरोपी संजीव कुमार की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
एक टिप्पणी भेजें