UP Police Computer Operator Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने ग्रेड-ए कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू कर दी है.
अभ्यर्थी 30 जनवरी तक आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेंगे. ये भर्ती अभियान उत्तर प्रदेश पुलिस-2023 में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 930 पदों को भरने के लिए है. इसमें आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2023 तक 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदन शुल्क 400 रुपये है.
यूपी पुलिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
कंप्यूटर ऑपरेटर पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट जाने के बाद होमपेज पर डायरेक्ट रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें. इसके बाद 'कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए-2023 के पदों पर सीधी भर्ती' पर क्लिक करें. पदों की संख्या 930 है. इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें. आवदेन करने पर फॉर्म डाउनलोड कर लें.
कितनी शैक्षणिक योग्यता जरूरी?
उम्मीदवारों को भौतिकी और गणित विषयों के साथ इंटरमीडिएट पूरा करना चाहिए. कंप्यूटर में "ओ" लेवल की परीक्षा पूरी करना भी आवश्यक है. बोर्ड ने कहा है कि आवेदकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पद के लिए भर्ती प्रक्रिया में विचार के लिए पात्र होने के लिए ऊपर निर्दिष्ट आयु और शैक्षिक मानदंड दोनों को पूरा करते हैं.
यूपी में सिपाही के लिए भी निकली है भर्ती
बता दें कि, यूपी सरकार ने 23 दिसंबर को पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसमें सिपाही के 60 हजार से ज्यादा रिक्त पदों की भर्ती होनी है. इसमें से अनारक्षित के लिए 24,102 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 6,024 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16,264 पद, अनुसूचित जाति के लिए 12,650 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 1,204 पद आरक्षित हैं. इस साल की परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा 22 को बढ़ाकर 25 वर्ष की गई है.
एक टिप्पणी भेजें