उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बेखौफ दबंगों का आतंक देखने को मिला है। सरपतहां थाना इलाके के सेखई गांव में घर में घुसकर दबंगों ने हमला कर दिया। घर वालों की पहले लाठी डंडों से पिटाई की।
पूरा मामला क्या है?
सेखई गांव के रहने वाले राम मिलन यादव के मकान के पास रविवार रात पड़ोस के कुछ लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। राम मिलन का बेटा नंद किशोर बीच-बचाव करने पहुंचा। जब मामला नहीं सुलझा तो नंदकिशोर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इस बात से नाराज एक पक्ष के करीब 15 की संख्या में दबंग युवक राम मिलन यादव के घर पर लाठी डंडों और हथियारों के साथ हमला कर दिया। हमले में राम मिलन यादव समेत परिवार के 6 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने क बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर खड़े किए सवाल
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, जौनपुर में सरेआम 5 लोगों को गोली मारने की वारदात दिखा रही है कि आज जबकि प्रदेश सबसे चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में है तब अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं, तो सोचिए बाकी दिनों में उत्तर प्रदेश का क्या हाल होता होगा। उन्होंने कहा कि लगता है एक गोली बीजेपी सरकार के अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के दावे को भी मारी गई है।
एक टिप्पणी भेजें