- आचार्य प्रमोद कृष्णम ने TMC को बताया 'नौटंकी', अखिलेश पर भी भड़के, कहा-स्वामी प्रसाद की कहानी विक्रम बेताल जैसी' | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 10 जनवरी 2024

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने TMC को बताया 'नौटंकी', अखिलेश पर भी भड़के, कहा-स्वामी प्रसाद की कहानी विक्रम बेताल जैसी'

  

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने राम मंदिर आंदोलन के कारसेवकों को लेकर विवादित बयान दिया है।

मौर्य ने कारसेवकों को अराजक तत्व बताया और कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सरकार सरकार ने कानून की रक्षा और अमन-चैन कायम करने के लिए उन पर गोलियां चलवाई थी। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, समाजवादी पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य की कहानी विक्रम बेताल जैसी है।

सपा मुखिया पर निशाना साधते हुए प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अखिलेश यादव के ऊपर स्वामी प्रसाद मौर्य का भूत चढ़ गया है। वे स्वामी प्रसाद मौर्य से डरते हैं, वे जानते हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा के व्यक्ति है, उनके बयानों से उनकी पार्टी का बेड़ा गर्क होगा और वे जानते हैं कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य ऐसे ही बयान देते रहे तो उत्तर प्रदेश में भाजपा को आने से कोई नहीं रोक सकता फिर भी पता नहीं क्या मजबूरी है।

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम यहीं नहीं रुके उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे लगता है कि सबसे बड़ी 'नौटंकी' टीएमसी है। अधीर रंजन चौधरी कहते हैं कि ममता दीदी और बीजेपी मिली हुई हैं। इसलिए मुझे लगता है कि सभी राजनीतिक दल ड्रामा थिएटर बन गए हैं। नौटंकी भी करो, तो असली तो करो।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...