Study In France : गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारतीय छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की. उन्होंने 2030 तक फ्रांस के विश्वविद्यालयों में 30 हजार भारतीय छात्रों पढ़ने की सुविधा देने का ऐलान किया.
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घोषणा की है कि पब्लिक स्कूलों में फ्रेंच सिखाने के लिए हम नया रास्ता खोल रहे हैं. इसे 'फ्रेंच फॉर ऑल, फ्रेंच फ्रॉर ए बेटर फ्यूचर' नाम दिया है. फ्रेंच सिखाने के मकसद से नए केंद्र खोले जाएंगे. आइए जानते हैं कि भारतीय छात्र फ्रांस पढ़ाई करने कैसे जा सकते हैं.
कोर्स सेलेक्ट करें
फ्रांस में पढ़ने का मन है तो सबसे पहले कोर्स सेलेक्ट करना होगा. फ्रांस सदियों से दर्शन, कला, संस्कृति और साइंस के क्षेत्र में एक अहम स्थान रखता है. वर्तमान में यह देश वैश्विक व्यापार, टेक्नोलॉजी और पर्यटन केंद्र के रूप में पहचान रखता है. फ्रांस की यूनिवर्सिटीज में एमबीए, इंजीनियरिंग, फिल्म स्टडीज, लग्जरी ब्रांड मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग, कंप्यूटर साइंस और मेडिसिन आदि की पढ़ाई की जा सकती है.
पास करने होंगे TOEFL जैसे टेस्ट
फ्रांस की यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई करने के लिए आमतौर पर इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को इंग्लिश लैंग्वेज में स्किल साबित करने के लिए TOEFL और IELTS जैसे टेस्ट पास करने होते हैं. इसमें अच्छा स्कोर होने पर ही एडमिशन मिलेगा. फ्रांस की कई यूनिवर्सिटीज इन दोनों टेस्ट के स्कोर स्वीकार करती हैं.
फ्रांस में स्टडी के लिए अप्लीकेशन प्रोसेस
स्टेप-1 : सबसे पहले Etudes en France की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.
स्टेप-2: इसके बाद कैंपस फ्रांस ऑफिस एकेडमिक रिव्यू के लिए आपसे संपर्क करेगा.
स्टेप-3 : आपकी फाइल कैंपस फ्रांस मैनेजर द्वारा सत्यापित करने के बाद यूनिवर्सिटीज से रिस्पॉन्स मिलने शुरू हो जाएंगे.
स्टेप-4 : एक्सेप्टेंस लेटर मिल जाने के बाद वीजा प्रक्रिया शुरू करनी होगी.
स्कॉलरशिप
फ्रांस में पढ़ने के लिए कोर्स सेलेक्ट करने के बाद स्कॉलरशिप के बारे में पता करना चाहिए. स्कॉलरशिप मिलती है तो वहां आने वाले पढ़ाई के खर्च का बोझ जेब पर कम पड़ेगा. फ्रांस दूतावास की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार भारतीय छात्रों के लिए फ्रेंच सरकार ने चारपक स्कॉलरशिप नाम का प्रोग्राम शुरू किया है. यह स्कॉलरशिप अंडरग्रेजुएट, मास्टर्स डिग्री, रिसर्च इंटर्नशिप और एक्सचेंज सेमेस्टर्स स्टूडेंट्स को प्रदान की जाती है. इसके तहत 5000 यूरो तक की फीस और 700 यूरो तक के खर्च कवर होते हैं. अधिक जानकारी के लिए inde.campusfrance.org लिंक पर विजिट किया जा सकता है.
फ्रांस में पढ़ने पर आएगा कितना खर्च ?
फ्रांस में पढ़ाई करने पर आने वाले खर्च की बात करें तो विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार पब्लिक यूनिवर्सिटीज में अंडरग्रेजुएट कोर्स की औसत फीस करीब 170 यूरो प्रति वर्ष है. जबकि मास्टर डिग्री करने पर करीब 260 यूरो प्रति वर्ष फीस चुकानी पड़ सकती है. मेडिकल औेर इंजीनियरिंग कोर्स करने वालों को क्रमश: औसतन 450 यूरो और 620 यूरो चुकानी पड़ सकती है. इसके अलावा पेरिस के अलावा किसी भी शहर में किराए के कमरे का खर्च करीब 200 यूरो तक पड़ सकता है.
फ्रांस में बैचलर डिग्री या मास्टर्स करने के लिए लॉन्ग टर्म स्टूडेंट वीजा की फीस करीब 99 यूरो यानी भारतीय मुद्रा में 7,582 रुपये है.
एक टिप्पणी भेजें