- SpaceX ईवेंट और पार्टीज में ड्रग्स लेते हैं एलन मस्क, जानें क्या होता है केटामाइन? | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 7 जनवरी 2024

SpaceX ईवेंट और पार्टीज में ड्रग्स लेते हैं एलन मस्क, जानें क्या होता है केटामाइन?

 

Elon Musk Drugs Ketamine: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क नशीली दवाओं का सेवन करते हैं।

यहां तक कि मस्क के नशीली दवाओं के सेवन से उनके बिजनेस में शामिल बड़े अधिकारी और बोर्ड के सदस्य भी खासे परेशान हैं।

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि मस्क ने स्पेसएक्स ईवेंट मेंभी ड्रग्स ली थीं। उनकी कंपनी से जुड़े किसी सूत्र ने इस बारे में खुलासा किया है। रिपोर्ट में अज्ञात लोगों के हवाले से कहा गया है कि एलन मस्क लगातार नशीली दवाओं का सेवन कर रहे हैं। वह केटामाइन यूज करते हैं।

दरअसल, मस्क ने पिछले साल अगस्त में कहा था कि उनके पास इस दवा को डिप्रेशन की दवा के रूप में इस्तेमाल करने का प्रिस्क्रिप्शन है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि एलन मस्क अक्सर निजी पार्टियों में कोकीन, साइकेडेलिक मशरूम, एक्स्टसी और एलएसडी का यूज करते नजर आते हैं। हालांकि मस्क के वकील ने इन बातों का खंडन किया है। उनका कहना है कि स्पेसएक्स में नियमित रूप से ड्रग टेस्टिंग की जाती है। वह कभी भी टेस्ट में फेल नहीं हुए। लेख में झूठे तथ्य लिखे गए हैं।

क्या है केटामाइन?

केटामाइन के इस्तेमाल की शुरुआत 1960 के दशक में बताई जाती है। इसे पहले जानवरों के लिए एनेस्थीसिया के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। केटामाइन को सबसे पहले बेल्जियम में इस्तेमाल किया गया। एफडीए ने इसे 1970 में लोगों के लिए एक एनेस्थेटिक के रूप में मान्यता दी थी।

इसका इस्तेमाल वियतनाम युद्ध में भी किया गया था। तब युद्ध में घायल सैनिकों के इलाज में इसका इस्तेमाल किया जाता था। हालांकि बाद में इस दवा का इस्तेमाल डिप्रेशन के लिए भी किया जाने लगा। Ketamine से बेहोशी महसूस होने लगती है, जिससे सर्जन बिना परेशानी और दर्द के सर्जरी कर सकते हैं। इस रिपोर्ट ने अब ये सवाल भी खड़ा कर दिया है कि क्या एलन मस्क डिप्रेशन से जूझ रहे हैं।

ये हो सकते हैं दुष्प्रभाव

कई बार लोग इसे नशीली दवाओं के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। लोग इंजेक्शन, ड्रिंक्स, पाउडर या स्मोकिंग के साथ इसे यूज करते हैं। इसके कई दुष्प्रभाव भी सामने आते हैं। इसके ज्यादा इस्तेमाल से बेहोशी, भूलने की बीमारी, आंखों की रोशनी जाना, सुनना कम होना, डिप्रेशन, मांसपेशियों का अकड़ना हो सकता है। साथ ही धीमी गति से सांस लेने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क को सितंबर 2018 में सार्वजनिक रूप से मारिजुआना का उपयोग करते हुए देखा गया था। इसके बाद स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉर्प के सीईओ के रूप में सिक्योरिटी क्लीयरेंस की समीक्षा भी करनी पड़ी थी।

मस्क ने दिया जवाब

हालांकि तब मस्क ने ड्रग्स के यूज से संबंधित सवाल का जवाब दिया था। उन्होंने एक्स पर कहा- "मैं नासा के अनुरोध पर 3 साल के रेंडम ड्रग टेस्टिंग के लिए सहमत हुआ था। इस दौरान किसी भी दवा या अल्कोहल की मात्रा का अंश भी नहीं पाया गया।"

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि 2017 में टेस्ला निदेशक बनीं लिंडा जॉनसन राइस भी एलम मस्क के व्यवहार और नशीली दवाओं के इस्तेमाल से खफा थीं। एलन मस्क टेस्ला, स्पेसएक्स, एक्स, द बोरिंग कंपनी, न्यूरालिंक और एआई स्टार्टअप एक्सएआई के मालिक हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...