मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में 2 युवकों को पिटवाने वाले एसडीएम को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सस्पेंड कर दिया है. सीएम ने कहा कि दो युवकों से मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. बांधवगढ़ एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.
घटना मध्यप्रदेश के उमरिया जिले की है, जहां अपनी गाड़ी को साइड न देना एसडीएम साहब को इतना नागवार गुजरा कि सामने वाली कार में सवार युवकों को किसी तरह रुकवाकर उन्हें अपने सामने खड़े होकर पिटवाया. :-
दोनों युवकों को इस कदर बेरहमी से पीटा गया था कि उनमें से एक शिवम यादव पुलिस को बयान तक नहीं दे पाया. दूसरे युवक प्रकाश दाहिया ने पुलिस को बताया कि वह और शिवम यादव खैरी से चलकर भरौला आ रहे थे. रास्ते में एसडीएम की गाड़ी मिली. शिवम यादव ने गाड़ी रोड से नहीं उतारी तो एसडीएम की गाड़ी पीछा करने लगी. आगे चलने पर उमरिया की ओर से तहसीलदार की गाड़ी आती दिखाई दी और उनकी अर्टिगा कार के सामने आ गई, जिससे उन्हें गाड़ी रोकनी पड़ी.
गाड़ी रुकते ही एसडीएम और तहसीलदार अपनी गाड़ियों से उतरे और अपने-अपने ड्राइवरों से युवकों को बाहर निकालकर पिटवाना शुरू कर दिया. एसडीएम और तहसीलदार के सामने ही उनके ड्राइवरों ने दोनों युवकों को डंडों से पीट पीटकर अधमरा कर दिया.
कोतवाली टीआई राजेश चंद्र मिश्रा ने aajtak से बातचीत में बताया कि युवकों की एमएलसी और बयान के आधार पर बांधवगढ़ एसडीएम अमित सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार और दो अन्य के खिलाफ धारा 341,323,294 के अंतर्गत अपराध दर्ज हो गया है.
जिला कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि तात्कालिक रूप से एसडीएम अमित सिंह को बांधवगढ़ एसडीएम के पद से हटा दिया है. पुलिस जांच कर रही है. तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
एक टिप्पणी भेजें