- Rajasthan News: 'आप खूब बच्चे पैदा करो, मकान तो पीएम...', जानिए- क्या बोल गए मंत्री बाबूलाल खराड़ी | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 9 जनवरी 2024

Rajasthan News: 'आप खूब बच्चे पैदा करो, मकान तो पीएम...', जानिए- क्या बोल गए मंत्री बाबूलाल खराड़ी

 Viksit Bharat Sankalp Yatra in Udaipur: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मंगलवार (9 जनवरी) को मेवाड़ के दौरे पर पहुंचे. वह उदयपुर शहर के पास नाई गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में पहुंचे.

सीमए भजनलाल शर्मा के साथ प्रेदश के जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी और बीजेपी विधायक फूल सिंह मीणा भी थे. बाबूलाल खराड़ी उदयपुर जिले के झाडोल विधानसभा विधायक है, इस बार वह चौथी बार जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं. इसी तरह फूल सिंह मीणा तीसरी बार विधायक बने हैं.

इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी और विधायक फूल सिंह मीणा ने संबोधित किया. प्रदेश के जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कहा कि "आप लोग खूब बच्चे पैदा करो, मकान प्रधानमंत्री मोदी बनाव देंगे." उनके इस बयान की हर तरफ चर्चा हो रही है.

मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने की ये अपील
जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने अपने संबोधन के दौरान पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को आडे़ हाथों लिया. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर पेपर लीक, महिला सुरक्षा और भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों को लेकर गंभीर आरोप लगाए. कैबिनेट बाबूलाल खराड़ी ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की तारीफ करते हुए अधिक से अधिक पात्र लोगों को इसका लाभ उठाने की अपील की है. इसके बाद बाबूलाल खराड़ी ने उज्ज्वला योजना का जिक्र करते हुए कहा कि "सरकार बनते ही 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिल रहा है."

'बच्चे खूब पैदा करो, पीएम बना देंगे आपका घर'
उज्जवला योजना और बीपीएल परिवारों को 450 रुपये में मिलने वाले सिलेंडर को लेकर मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने अपने संबोधन में जनता से पूछा कि "अभी भी महंगा है क्या, या और सस्ता करना है.' हालांकि ठीक इसके बाद उन्होंने कहा कि अभी दूसरे काम भी करने हैं. सड़क, बिजली व्यवस्था भी करनी है. इसलिए फ्री में नहीं दे सकते." इस दौरान बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि "दोस्तों हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री का सपना है कि कोई भूखा न सोए, कोई बिना छत का नहीं रहे. आप तो बच्चे पैदा करो खूब, प्रधानमंत्री आपका मकान बना देंगे. फिर तकलीफ किस बात की. फिर तकलीफ नहीं होनी चाहिए ना. आप जानते हो कि हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री देश को आगे बढ़ाना चाहता है."

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...