मुंबईः अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का चयन किया जा चुका है. देश के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई भगवान राम की मूर्ति अयोध्या में स्थापित की जाएगी.कुल तीन मूर्तियों में से इस मूर्ति का चयन किया गया है, जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने दी है. 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसमें देश की कई नामी हस्तियां शामिल होंगी. इस लिस्ट में रामानंद सागर की रामायण में माता सीता का किरदार निभा चुकीं दीपिका चिखलिया का नाम भी शामिल है. दीपिका चिखलिया बतौर स्पेशल गेस्ट राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने वाली हैं. इस बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक खास अपील की है.
एक टिप्पणी भेजें