पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ढाई दिनों के विश्राम के बाद दोबारा शुरू हो गई है. यात्रा जलपाईगुड़ी में दोपहर 2 बजे शुरू हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थकों ने यात्रा को उनके पोस्टर दिखाए.
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पश्चिम बंगाल पहुंचने से पहले ही राज्य में टीएमसी ने इंडिया गठबंधन से नाता तोड़ लिया है. हालांकि, औपचरिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है. अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि मुख्यमंत्री राहुल गांधी की यात्रा में शामि होंगी या नहीं.
'भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बंगाल में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा', बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन
मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुख्यमंत्री ममता को लिखी थी चिट्ठी
यात्रा के दोबारा शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी भी लिखी थी और सुरक्ष व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की थी. राहुल गांधी अपनी यात्रा के साथ पदयात्रा कर चार-पांच किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. यात्रा को 3.15 बजे जलपाईगुड़ी से सिलीगुड़ी जाने वाले बस द्वार पर पहुंचना था.
मिदनापुर में यात्रा का होगा रात्रि विश्राम
न्याय यात्रा रविवार को सिलीगुड़ी के थाना मोड़ से एयर व्यू मोड़ की तरफ बढ़ेगी और फिर रात तक राहुल गांधी उत्तर मिदनापुर में सोनापुर पहुंचेंगे, जहां उनका एक संबोधन भी होना है. वह यहीं रात्रि विश्राम करेंगे और फिर अगले दिन की यात्रा 29 जनवरी को शुरू होगी.
पहले गठबंधन से इनकार, अब राहुल को सभा की इजाजत नहीं... कांग्रेस-टीएमसी में और बढ़ी तल्खी
29 जनवरी को राहुल की यात्रा पहुंचेगी बिहार
कांग्रेस की न्याय यात्रा को 29 जनवरी को बिहार पहुंचना है. राज्य में यात्रा का दो दिनों का प्रोग्राम है. कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश के मुताबिक, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज होते हुए पार्टी की न्याय यात्रा 30 जनवरी की रात को पश्चिम बंगाल में वापसी करेगी. इसके बाद यात्रा 31 जनवरी को मालदा, मुर्शिदाबाद और वीरभूम में होते हुए झारखंड रवाना होगी. भारत जोड़ो यात्रा के इतर राहुल इस बार बस में सवार होकर यात्रा पर हैं और इस दौरान उन्होंने चार-पांच किलोमीटर की पदयात्रा का भी फैसला किया है.
एक टिप्पणी भेजें