- प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन क्या कर रहा होगा विपक्ष? इधर PM Modi कर रहे होंगे पूजा, उधर ममता, राहुल और उद्धव... | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 18 जनवरी 2024

प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन क्या कर रहा होगा विपक्ष? इधर PM Modi कर रहे होंगे पूजा, उधर ममता, राहुल और उद्धव...

 

Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कर रहे होंगे, तब विपक्ष क्या कर रहा होगा? यह सवाल हर किसी के मन में है।

सवाल उठना भी लाजमी है, क्योंकि विपक्ष के ज्यादातर नेता राम मंदिर के उद्घाटन के न्यौते को ठुकरा चुके हैं। वहीं कुछ ने बाद में मंदिर जाने की बात कही है।

मंदिर के उद्घाटन का न्यौता कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, शरद पवार, सीताराम येचुरी समेत कई नेताओं को दिया गया था। कांग्रेस ने तो इस कार्यक्रम को भाजपा का इवेंट बताकर किनारा कर लिया। वहीं ममता बनर्जी ने भी कार्यक्रम में जाने ने इंकार किया है। इसके अलावा अखिलेश यादव, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल ने प्राण-प्रतिष्ठा के बाद आयोध्या जाने का प्लान बनाया है। आइए जानते हैं 22 जनवरी वाले दिन क्या है विपक्षी नेताओं की प्लानिंग...

ममता निकालेंगी सर्वधर्म रैली

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 22 जनवरी के लिए सर्वधर्म रैली निकालने की योजना तैयार की है। यह रैली कोलकाता में निकाली जाएगी, जो मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे को कवर करेगी। ममता बनर्जी के मुताबिक, रैली की शुरुआत काली मां मंदिर में पूजा-अर्चना से होगी इसके बाद यह रैली हजरा से पार्क सर्क मैदान तक जाएगी।

राहुल करेंगे मंदिर में दर्शन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं। यह यात्रा मणिपुर से होते हुए मुंबई तक जाएगी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, 22 जनवरी को राहुल गांधी असम में होंगे। माना जा रहा है कि कांग्रेस नेता इस दिन अपने कार्यकर्ताओं के साथ असम के एक मंदिर में दर्शन कर सकते हैं।

उद्धव करेंगे पूजा-अर्चना

22 जनवरी के दिन महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नासिक के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। जानकारी के मुताबिक, 22 जनवरी को वह आयोध्या नहीं जा रहे हैं। हालांकि, वह कालाराम मंदिर पूजा करेंगे और महाआरती में भाग लेंगे। उद्धव ठाकरे ने इस महाआरती के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी न्यौता भेजा है, साथ ही उन्हें राम मंदिर के उद्घाटन की शुभकामनाएं भी दी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...