PM Modi talks to farmers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने किसानों की कठिनाइयां कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया है और पीएम किसान सम्मान निधि के तहत उनके खातों में 30,000 करोड़ रुपए भेजे गए हैं।
इस मौके पर पीएम ने पूर्ववर्ती सरकारों पर भी निशाना साधा। पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों में किसानों से जुड़े मुद्दों को संकीर्ण नजरिए से देखा जाता था।
दो करोड़ से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य जांच
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए पीएम ने कहा कि कोई भी पात्र लाभार्थी सरकारी योजनाओं से वंचित न रह पाए, इस यात्रा का यही मकसद है। उन्होंने कहा, 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' की शुरुआत के बाद करीब 12 लाख नए लाभार्थियों ने उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया। इस यात्रा के दौरान दो करोड़ से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य जांच हुआ।' प्रधानमंत्री ने कहा कि यात्रा की इस छोटी अवधि में इससे 11 करोड़ लोग जुड़े।
12 लाख लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन
पीएम ने कहा, 'विकसित भारत संकल्प यात्रा गरीबों के स्वास्थ्य के लिए वरदान साबित हो रही है। जब से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू हुई है, लगभग 12 लाख नए उज्ज्वला योजना लाभार्थियों ने मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया है। जब गरीब, किसान, महिलाएं और युवा सशक्त होंगे, तो इससे सशक्त भारत सुनिश्चित होगा।'
'यह देश की भी यात्रा है'
पीएम ने आगे कहा, 'यह केवल सरकार की यात्रा नहीं है बल्कि यह देश की भी यात्रा है। यह सपनों, आकांक्षाओं एवं उम्मीदों की यात्रा है। सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने और उसे अपनी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास कर रही है। हमारी सरकार गरीबों, महिलाओं, किसानों एवं युवा वर्ग को प्राथमिकता दे रही है।'
एक टिप्पणी भेजें