- मोबाइल में ON कर लें बस एक सेटिंग, कोई नहीं कर पाएगा तांका झांकी, नहीं पड़ेगी लॉक लगाने की जरूरत | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 16 जनवरी 2024

मोबाइल में ON कर लें बस एक सेटिंग, कोई नहीं कर पाएगा तांका झांकी, नहीं पड़ेगी लॉक लगाने की जरूरत


 स्मार्टफोन में लोग अपना पर्सनल और प्रोफेशल डेटा स्टोर कर रखते हैं। ऐसे में सब अपने फोन में लॉक लगाकर रखते हैं ताकि कोई दूसरा उनके स्मार्टफोन में तांका झांकी ना कर सके। स्मार्टाफोन में मौजूद निजी डेटा की सुरक्षा एक अहम मुद्दा बन जाता है।

लेकिन क्या आपको पता है कि आपके फोन में ही एक ऐसी सेटिंग मौजूद होती है, जिसका इस्तेमाल करने से आपको अपने फोन में पासवर्ड लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके बाद बिना आपकी मर्जी के कोई भी फोन का इस्तेमाल भी नहीं कर सकेगा।

Pin the Screen
दरअसल, एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक खास फीचर मौजूद होता है। इस फीचर की मदद से आप अपने फोन में मौजूद पर्सनल डेटा को दूसरों से बचा सकते हैं। इस फीचर को Pin the Screen या Screen Pinning नाम से जाना जाता है। यह फीचर एंड्रॉयड 5.0 और उसके बाद के सभी वर्जन में उपलब्ध है।

ऐप को कर सकते हैं लॉक
दरअसल, Pin the Screen या Screen Pinning फीचर की मदद से आप अपने फोन में मौजूद किसी भी ऐप को लॉक कर सकते हैं। दरअसल, ऐसा करने के बाद आपके फोन में उस ऐप के अलावा और कोई एप खुलेगा ही नहीं। मान लीजिए कि अगर आप किसी को फेसबुक इस्तेमाल करने के लिए अपना फोन दे रहे हैं तो Pin the Screen फीचर की मदद से फेसबुक ऐप को लॉक कर दीजिए। इसके बाद वह व्यक्ति आपके फोन में फेसबुक के अलावा दूसरा कोई भी ऐप इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।

 screen pinning feature in mobile

ऐसे ऑन करें Pin the Screen
—सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा और वहां Security & Lock स्क्रीन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

—यहां आपको प्राइवेसी से जुड़े कई विकल्प दिखेंगे, जिसमें नीचे जाकर आपको Pin the Screen या Screen Pinning ऑप्शन को टैप करके उसे ऑन करना होगा।

—अब सामने वाला आपके फोन में जिस एप का इस्तेमाल करना चाहता हो, उस एप को लॉक या पिन करने के लिए ओपन करें और फिर बंद कर दें।
इसके बाद Recent Apps में जाएं और वहां जिस एप को पिन करना चाहते हैं, उसे लॉन्ग प्रेस करें।

—फिर Pin के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। बस हो गया, अब सामने वाला आपके फोन में किसी और एप का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

Pin the Screen को कैसे हटाएं?
जब सामने वाला व्यक्ति आपके फोन के एप का इस्तेमाल करके वापस फोन आपको दे दे, तो आप Pin ऑप्शन को हटा सकते हैं। इसके लिए आप Home और Back बटन दोनों को एकसाथ दबाएं और लॉक स्क्रीन पासवर्ड का इस्तेमाल करें। बस आपको फोन से Pin the Screen का ऑप्शन हट जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...