दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने यह पत्र सीएम ममता को जब लिखा, तब भारत जोड़ो न्याय यात्रा को पश्चिम बंगाल में दाखिल होने के बाद प्रशासनिक बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में बड़ी प्रशासनिक बाधाओं की आशंका के चलते रैली के कार्यक्रम में बदलाव की खबर भी सामने आई थी।
प्रशासनिक बाधाएं आई
बता दें कि जैसे ही राहुल गांधी के नेतृत्व में न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले के तुफानगंज उपखंड के बशीरहाट में राज्य में दाखिल हुई, वैसे ही इसमें प्रशासनिक बाधाएं आनी शुरू हो गई।
पुलिस ने हटाया मंच
25 जनवरी को बंगाल में एंट्री के साथ राहुल गांधी के स्वागत के लिए जो मैन स्टेज बनाया गया था, उसे तोड़कर एक प्राइवेट जगह पर वैकल्पिक तौर पर बनाया गया था। जिसे लेकर कूचबिहार जिले के कांग्रेस नेता एमएम हुसैन ने कहा था कि पुलिस ने मंच को नष्ट कर दिया। वहीं पुलिस का कहना था कि हाईवे पर पुलिस की अनुमति के बिना स्टेज खड़ा किया गया था।
जानिए कहां-कहां से गुजरेगी यात्रा
कांग्रेस की यात्रा 25 जनवरी को बंगाल के कूच बिहार जिले से राज्य में प्रवेश कर चुकी है। इसके बाद यात्रा 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश कर जाएगी। इसके बाद 31 जनवरी को यात्रा दोबारा मालदा से बंगाल में दाखिल होगी। जो कि जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, उत्तर दिनाजपुर, दार्जिलिंग, मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों से गुजरते हुए कुल पांच दिनों तक चलेगी, इस दौरान राहुल गांधी छह जिलों और छह लोकसभा सीटों को कवर करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें