- Nyay Yatra: पश्चिम बंगाल से गुजर रही राहुल गांधी की यात्रा, खड़गे ने ममता बनर्जी से किया ये अनुरोध | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 27 जनवरी 2024

Nyay Yatra: पश्चिम बंगाल से गुजर रही राहुल गांधी की यात्रा, खड़गे ने ममता बनर्जी से किया ये अनुरोध

 


Bharat Jodo Nyay Yatra: असम के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एंट्री कर चुकी है।ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने यात्रा में किसी तरह की बाधा या परेशानी ना हो, इसके लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को पत्र लिखा है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर राज्य से गुजरने वाली 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने के लिए उचित अधिकारियों को निर्देश जारी करने को कहा है।

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने यह पत्र सीएम ममता को जब लिखा, तब भारत जोड़ो न्याय यात्रा को पश्चिम बंगाल में दाखिल होने के बाद प्रशासनिक बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में बड़ी प्रशासनिक बाधाओं की आशंका के चलते रैली के कार्यक्रम में बदलाव की खबर भी सामने आई थी।

प्रशासनिक बाधाएं आई

बता दें कि जैसे ही राहुल गांधी के नेतृत्व में न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले के तुफानगंज उपखंड के बशीरहाट में राज्य में दाखिल हुई, वैसे ही इसमें प्रशासनिक बाधाएं आनी शुरू हो गई।

पुलिस ने हटाया मंच

25 जनवरी को बंगाल में एंट्री के साथ राहुल गांधी के स्वागत के लिए जो मैन स्टेज बनाया गया था, उसे तोड़कर एक प्राइवेट जगह पर वैकल्पिक तौर पर बनाया गया था। जिसे लेकर कूचबिहार जिले के कांग्रेस नेता एमएम हुसैन ने कहा था कि पुलिस ने मंच को नष्ट कर दिया। वहीं पुलिस का कहना था कि हाईवे पर पुलिस की अनुमति के बिना स्टेज खड़ा किया गया था।

कांग्रेस की यात्रा 25 जनवरी को बंगाल के कूच बिहार जिले से राज्य में प्रवेश कर चुकी है। इसके बाद यात्रा 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश कर जाएगी। इसके बाद 31 जनवरी को यात्रा दोबारा मालदा से बंगाल में दाखिल होगी। जो कि जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, उत्तर दिनाजपुर, दार्जिलिंग, मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों से गुजरते हुए कुल पांच दिनों तक चलेगी, इस दौरान राहुल गांधी छह जिलों और छह लोकसभा सीटों को कवर करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...