लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, बिहार का सियासी पारा गर्माता जा रहा है। गाहे-बिगाहे जेडीयू के एनडीए में वापसी की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जेडीयू का अध्यक्ष बनने के बाद इन अटकलों को और बल मिल गया।
-
लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, बिहार का सियासी पारा गर्माता जा रहा है। गाहे-बिगाहे जेडीयू के एनडीए में वापसी की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जेडीयू का अध्यक्ष बनने के बाद इन अटकलों को और बल मिल गया।
मंत्री अशोक चौधरी गुरुवार को जमुई दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार के भविष्य के बारे में चल रही अटकलबाजियों पर स्थिति स्पष्ट की। उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार का अगला कदम क्या होगा, क्या वे एनडीए में वापसी करेंगे? इस पर मंत्री ने जो अजब-गजब जवाब दिया, वो सुनकर वहां खड़े पत्रकार भी चौंक गए।
अशोक चौधरी ने कहा, "अभी मैं यहां पर इंटरव्यू दे रहा हूं, मुझे देवघर जाना है। रास्ते में मुझे हार्ट अटैक आ जाए क्या गारंटी है।" उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार के राजनीतिक भविष्य के बारे में बयानबाजी न करें। राजनीति में कब-क्या होगा, इस बारे में कोई नहीं जातना है। कोई गारंटी नहीं है। अभी हम लोग INDIA गठबंधन में हैं। बिहार में हमारी सरकार चल रही है। दो घंटे बाद या कल क्या होगा, हमें नहीं पता। मंत्री अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार का नाम लेकर यह भी कहा कि टाइगर अभी जिंदा है।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें