एसटीएफ मेरठ यूनिट ने सहारनपुर कोतवाली इलाके में नशीली दवाओं की खेप के साथ दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है। आरोपियों से 80 लाख की दवाएं बरामद की गई हैं। पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी दवा कंपनी का एमआर है।
दोनों आरोपी पूर्व में भी इसी जुर्म में जेल जा चुके हैं। एसटीएफ अधिकारियों ने खुलासा किया है कि यह गिरोह यूपी-उत्तराखंड और पंजाब समेत कई जगहों पर इन दवाओं की सप्लाई कर रहा था।
एसटीएफ मेरठ यूनिट ने सहारनपुर नगर कोतवाली इलाके में रविवार सुबह दो लोगों को नशीली प्रतिबंधित दवाओं के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान एहतेशाम निवासी सहारनपुर और शाहबाज निवासी हरिद्वार के रूप में हुई। आरोपियों से नशीली दवाएं बरामद की गई, जिनकी कीमत करीब 80 लाख रुपये है। बताया गया है कि इन दवाओं का इस्तेमाल मानसिक रोगियों, दर्द निवारक और बाकी उपचार में किया जाता है। इन दवाओं की बिक्री बिना डॉक्टर के पर्चे के नहीं होती है। ये दोनों आरोपी बिना डॉक्टर के पर्चे के इन दवाओं को सप्लाई करते थे।
एक साल पहले भी दोनों की गिरफ्तारी हुई थी और जेल भेजे गए थे। दोनों आरोपी पिछले पांच साल से यह धंधा कर रहे हैं। खुलासा हुआ है कि मुजफ्फरनगर और मेरठ से ये दवाएं जुटाकर उत्तराखंड, पंजाब और यूपी के बाकी जिलों में सप्लाई करते थे। इन दवाओं की बड़ी खेप पंजाब भेजी जाती थी। खुलासा हुआ कि एहतेशाम एक दवा कंपनी में एमआर है और इसका सहारनपुर ताज मार्केट में हेल्थ केयर नाम से मेडिकल स्टोर है। दोनों आरोपियों के खिलाफ सहारनपुर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
1. एहतेशाम निवासी बाजोरिया रोड घोघरे की आहत कोतवाली सहारनपुर।
2. शाहबाज निवासी रामपुर, थाना गंगनहर रुड़की हरिद्वा
यह किया गया है बरामद
पुलिस ने आरोपियों से 175 डिब्बे एल्प्रासेफ, 638 डिब्बे ट्रामवेल एसआर और 467 डिब्बे ट्राकेम-100 जिनकी कीमत करीब 80 लाख रुपये है, बरामद की। आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, एक हजार रुपये और एक बाइक भी मिली है।
एक टिप्पणी भेजें