Lok Sabha Election 2024: चौधरी जयंत सिंह क्रांतिधरा मेरठ से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। प्रदेश के मेरठ में 7 जनवरी को कार्यक्रम होगा, जिसमें रालोद नेता क्रांतिधरा पर गरजेंगे।
राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह मेरठ से आगामी लोकसभा चुनाव का मेरठ से शंखनाद करेंगे।
7 जनवरी को होने वाली युवा संसद को सफल बनाने के लिए पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कैंट स्थित जिला कार्यालय पर बुधवार को हुई बैठक में मुख्य अतिथि युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक चंदन चौहान ने कहा कि आने वाली 7 जनवरी को मेरठ की धरती पर चौधरी जयंत सिंह युवाओं के हितों की बात करेंगे।
संसद का मुख्य वजह बेरोजगारी
चंदन चौहान ने कहा कि युवा संसद का मुख्य वजह बेरोजगारी रहेगा। हर साल दो करोड़ नौकरी देने के वायदे किए गए थे, भर्ती में गलत नीति अपनाई जा रही है। ये तमाम मुद्दे युवा संसद में उठाए जाएंगे। राष्ट्रीय सचिव एवं सीसीएसयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ. कुलदीप उज्जवल ने कहा कि युवा देश की रीढ़ हैं, लेकिन बीजेपी सरकार ने युवा को छलने का काम किया है लेकिन, इस बार युवाओं की भूमिका अग्रणी रहेगी।
जयंत सिंह ही युवा की बात करते
वही पूर्व विधायक विनोद हरित ने कहा कि चौधरी जयंत सिंह ही युवा की बात करते हैं। पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा ने कहा कि मेरठ की धरती क्रांतिकारी धरती है और क्रांतिकारी धरती पर रालोद अध्यक्ष 7 जनवरी को मेरठ बाईपास डाबका मोड पर युवा संसद को संबोधित भी करेंगे।
नीतियों में उसका प्रतिशत न के बराबर
राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश अध्यक्ष (सामाजिक न्याय मंच) संगीता दोहरे ने कहा कि युवाओं के साथ-साथ महिलाओं की भी जिम्मेदारी है कि वह इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंने के लिए आहान किया । राष्ट्रीय सचिव डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि देश का युवा आज कुल आबादी का 65 प्रतिशत है लेकिन नीतियों में उसका प्रतिशत न के बराबर है।
एक टिप्पणी भेजें