शनिवार, 6 जनवरी 2024
Ira Khan Wedding: आयरा खान की मेहंदी में जमकर नाचे आमिर, पीले रंग की साड़ी में किरण ने भी लगाए ठुमके, देखें वीडियो
Ira Khan Wedding: आमिर खान की लाडली ने कुछ दिन पहले कोर्ट मैरिज की है. पूरा परिवार ट्रेडिशनल शादी के लिए उदयपुर पहुंच गया है. आयरा-नुपुर से लेकर आमिर तक, सभी परिवार वाले डेस्टिनेशन पर पहुंच गए हैं.इसी बीच आयरा की मेंहदी सेरिमनी का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो आमिर के घर है और खुद सिंगर ने साझा किया है. पूरा परिवार मेंहदी फंक्शन में बहुत खुश नजर आ रहा है.आयरा का मेहंदी वीडियो हुआ वायरलआयरा का मेहंदी वीडियो आशु शर्मा नाम का महिला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में आमिर, किरण और उनके बेटा नजर आ रहा है. वहीं बाकी सभी गेस्ट भी महफिल में शामिल हुए हैं. आमिर और किरण अपनी बेटी की शादी के लिए इतने खुश हैं कि वो खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं.
एक टिप्पणी भेजें