प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 जनवरी को लक्षद्वीप का दौरा किया था। समुद्र किनारे बिताए कुछ पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं। प्रधानमंत्री ने लिखा कि घुमक्कड़ों को लक्षद्वीप जाना चाहिए।
नौ हजार से ज्यादा लोगों ने दी राय
इंडिया टीवी के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर हमने जनता से पूछा था, "प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित टिप्पणी के कारण मालदीव के तीन मंत्रियों को हटाया जाना क्या भारत के बढ़ते प्रभाव का नतीज है?" और हमने 'हां', 'नहीं' और 'कह नहीं सकते' के विकल्प दिए थे। पोल पर कुल 9,593 लोगों ने अपना जवाब दर्ज कराया, जिसके आंकड़े काफी हैरान करने वाले हैं। 90 फीसदी लोगों ने 'हां' में जवाब दिया, जबकि 7 फीसदी ने 'नहीं' ऑप्शन को चुना। इसके अलावा 3 फीसदी लोगों का जवाब 'कह नहीं सकते' में है।
भारत-मालदीव संबंध
भारत और मालदीव के बीच रिश्ते
गौरतलब है कि हाल के महीनों में नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के पदभार संभालने के बाद से भारत और मालदीव के बीच तनाव आया है। मोहम्मद मुइज़्ज़ू को चीन का करीबी माना जाता है और उन्होंने विदेश नीति में बदलाव के संकेत भी दिए हैं। वे 7 जनवरी को चीन के दौरे पर भी गए थे। इस बीच, लक्षद्वीप में पीएम मोदी की यात्रा ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। सोशल मीडिया यूजर्स लक्षद्वीप की तुलना मालदीव से कर रहे हैं, जो एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जो अपने खूबसूरत समुद्र तटों के लिए जाना जाता है।
एक टिप्पणी भेजें