- IND vs ENG: ओली पोप दोहरे शतक से चूके पर रोहित शर्मा का दिल जीते, भारत में खेली चौथी सबसे बड़ी टेस्ट पारी! | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 28 जनवरी 2024

IND vs ENG: ओली पोप दोहरे शतक से चूके पर रोहित शर्मा का दिल जीते, भारत में खेली चौथी सबसे बड़ी टेस्ट पारी!

 ली पोप को एक ओर जहां दोहरे शतक से चूकने का मलाल होगा, वहीं इस बात की खुशी की उनकी हैदराबाद वाली पारी की चौतरफा सराहना शुरू हो चुकी है. सबसे पहले तो उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का ही दिल जीत लिया है.

आसान नहीं होता भारतीय मैदानों पर अश्विन, जडेजा और बुमराह जैसे गेंदबाजों के सामने अड़कर खड़े हो जाना. लेकिन, पोप ने ऐसा करते हुए इंग्लैंड को ना सिर्फ सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया बल्कि भारतीय मैदानों पर चौथा सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज भी बने.

ओली पोप ने भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में 278 गेंदों का सामना करते हुए 196 रन बनाए. इस स्कोर तक पहुंचने में पोप को 2 जीवनदान मिले. पहला जीवनदान उन्हें 110 रन के निजी स्कोर पर मिला, जब जडेजा की गेंद पर अक्षर पटेल ने कैच टपकाया. उसके बाद दूसरा जीवनदान उन्हें 186 रन के निजी स्कोर पर मिला, जब मोहम्मद सिराज की गेंद पर केएल राहुल ने कैच छोड़ा. पोप का विकेट इंग्लैंड के आखिरी बल्लेबाज के तौर पर गिरा. उन्हें बुमराह ने बोल्ड किया. और, इस तरह सिर्फ 4 रन से वो अपना दोहरा शतक चूक गए.

भारत में जमाया चौथा सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर!

वैसे ओली पोप अगर इस दोहरे शतक तक पहुंचते तो ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक होता. लेकिन, टेस्ट में दूसरा दोहरा शतक ना बनाकर भी वो भारत में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले इंग्लैंड के चौथे बल्लेबाज जरूर बन गए. पोप के 196 रन से पहले जो रूट 218 रन, माइक गेटिंग 207 रन और ग्राहम फ्लॉवर 201 रन की पारी खेल चुके हैं.

रोहित शर्मा से वसीम जाफर तक सबने की पोप की सराहना

196 रन की पारी के साथ ओली पोप बीते एक दशक में भारतीय मैदानों पर सेकंड इनिंग में दोहरा शतक जमाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने इस इनिंग की स्क्रिप्ट भारत की फुल स्ट्रेंथ टीम के खिलाफ उसी के घर में लिखी. उन गेंदबाजों के खिलाफ लिखी, जिसमें अश्विन, जडेजा, बुमराह और अक्षर जैसे नाम थे. और यही वजह है कि रोहित शर्मा ने ओली पोप को सराहा. उनके पास जाकर पीठ थपथपाई.


रोहित के अलावा भारत के कुछ दिग्गज क्रिकेटरों ने भी ओली पोप की पारी को जमकर सराहा. उन्होंने इसे भारतीय मैदानों पर खेली सबसे बेहतरीन पारियों में से एक बताया.


ओली पोप इंग्लैंड की टीम के उप-कप्तान हैं. जिस तरह से पहली इनिंग में कप्तान बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए मोर्चा संभालकर उसे 250 रन के करीब पहुंचाया था. ठीक वही काम उप-कप्तान पोप ने और भी जोरदार अंदाज में दूसरी पारी में किया. और, नतीजा सबके सामने हैं. इंग्लैंड का स्कोर 400 रन के पार है और भारत के सामने चौथी पारी में बनाने के लिए एक मुश्किल नहीं तो उतना आसान भी टारगेट नहीं है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...