India vs England 1st Test:भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
तकनीकी गड़बड़ी या अंपायर की गलती
पहले सेशन में जब जो रूट को रवींद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे तो जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट की जोरदार अपील की थी। हालांकि अंपायर ने रूट को आउट करार नहीं दिया था। जिसके बाद टीम इंडिया ने डीआरएस ले लिया था। इस दौरान थर्ड अंपायर को डिसीजन में काफी समय लगा। हर कोई स्टेडियम में लगी एलईडी की तरफ देख रहा था।
काफी समय के बाद अंपायर ने नॉटआउट का फैसला दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर अंपायर द्वारा डिसीजन के लिए इतना समय लगाने के लिए काफी सवाल उठ रहे हैं। कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि तकनीकी गड़बड़ी या अंपायर की गलती। ज्यादातर यूजर्स इसको तकनीकी गड़बड़ी बता रहे हैं।
इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाई
हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है। पहले सेशन में भारतीय टीम ने 3 विकेट हासिल किए। इसके बाद दूसरे सेशन की शुरुआत में ही टीम इंडिया के स्पिनर्स ने दो विकेट और झटके।
- IND vs ENG: टीम इंडिया के सेलेक्शन से फैंस नाराज, एक खिलाड़ी को टीम में लेने पर मच गया बवाल
खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम 6 विकेट खो चुकी है। इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो 37, बेन डकेट 35, जैक क्रॉली 20, जो रूट 29 और ओली पोप एक रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम की तरफ से आर अश्विन, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने 2-2-2 विकेट हासिल किए।
एक टिप्पणी भेजें