भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को होने वाला तीसरा टी20 मैच कप्तान रोहित शर्मा के लिए बेहद अहम है. बेंगलुरू के इस मैच में रोहित शर्मा जो भी करें, वह यादगार रह सकता है.
भारत बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मैच में अगर भारत जीत दर्ज करता है तो रोहित शर्मा भारत के सबसे कामयाब कप्तान बन जाएंगे. भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अब तक 41 टी20 मैच जीत चुकी है. एमएस धोनी ने भी भारत को बतौर कप्तान 41 टी20 मैच जिताए हैं. अगर 17 जनवरी, बुधवार को भारत जीता तो रोहित शर्मा के नाम बतौर कप्तान 42 जीत दर्ज हो जाएंगी, जो भारतीय रिकॉर्ड होगा.
युगांडा के कप्तान के नाम सबसे ज्यादा जीत
अगर भारतीय टीम अफगानिस्तान को हराती है तो रोहित शर्मा बतौर कप्तान सबसे अधिक मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लेंगे. हालांकि, बतौर कप्तान सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाने के लिए टी20 वर्ल्ड कप तक इंतजार करना पड़ सकता है. अभी यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के ऑयन मॉर्गन, पाकिस्तान के बाबर आजम, अफगानिस्तान के असगर अफगान और युगांडा के ब्रायन मसाबा के नाम है. इन चारों ने अपनी-अपनी टीमों को बतौर कप्तान 42 मैच जिताए हैं.
अगर रोहित शर्मा बतौर कप्तान बेहतरीन रिकॉर्ड बनाना चाहेंगे तो बतौर कप्तान एक शर्मनाक रिकॉर्ड से बचना भी चाहेंगे. क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दोनों मैच में खाता नहीं खोल पाए हैं. रोहित सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने के मामले में अब दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं.
स्टर्लिंग के नाम 0 पर आउट होने का विश्व रिकॉर्ड
रोहित शर्मा अपने 15 साल के टी20 इंटरनेशनल करियर में 12 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं. इस मामले का अनचाहा विश्व रिकॉर्ड आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग के नाम है, जो 134 टी20 मैच के करियर में 13 बार शून्य पर लौटे हैं. अगर रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में खाता नहीं खोल पाए तो सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.
एक टिप्पणी भेजें