- Hrithik Roshan से पहले वो सितारे, जो बने 'एयरफोर्स ऑफिसर' | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 25 जनवरी 2024

Hrithik Roshan से पहले वो सितारे, जो बने 'एयरफोर्स ऑफिसर'

 

Bollywood Stars Who Played Indian AirForce Officers Role: बात जब देश की हो, तो फिर क्या आम क्या खास। क्या सिनेमा क्या रियल लाइफ, हर कोई दुश्मन को धूल चटाने की कोशिश करता है। हिंदी सिनेमा में कई ऐसी फिल्में हैं, जिनमें हमारे सैनिक सिर पर कफन बांधकर दुश्मन को धूल चटाते नजर आए हैं।

आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने फिल्मों में एयरफोर्स ऑफिसर्स का रोल प्ले किया है। आइए जानते हैं…

इन फिल्मों में सितारों ने निभाया ऑफिसर्स का रोल

1. फाइटर

आज रिलीज हुई फिल्म 'फाइटर' रिलीज हुई है, जो भारतीय वायुसेना पर आधारित है। इस फिल्म में कई बड़े सितारें हैं, जो एयरफोर्स ऑफिसर्स के रोल में नजर आ रहे हैं। इस लिस्ट में ऋतिक, दीपिका, अनिल सहित कई बड़े नाम शामिल है। ऋतिक रोशन- स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया, दीपिका पादुकोण- स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़, अनिल कपूर- ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह।

Social media

2. आराधना

इस फिल्म में वंदना के पति की कहानी दिखाई जाती है, जिनकी एक हवाई दुर्घटना में मौत हो जाती है। इस फिल्म में राजेश खन्ना, इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर अरुण वर्मा के रोल में नजर आते हैं।

social media

3. वीर-जारा

वीर-जारा सुपरहिट फिल्म है, जिसमें बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान स्क्वाड्रन लीडर वीर प्रताप सिंह के रोल में नजर आते हैं।

4. टैंगो चार्ली

इस फिल्म में संजय दत्त ने स्क्वाड्रन लीडर विक्रम राठौड़ का रोल प्ले किया था, जो लोगों को बेहद पसंद आया था।

social media

5. टैंगो चार्ली

फिल्म टैंगो चार्ली में ही सुनील शेट्टी भी एक ऑफिसर के रोल में नजर आए थे। उन्होंने इस फिल्म में लेफ्टिनेंट शहजाद खान का रोल प्ले किया था।

social media

6. रंग दे बंसती

इस फिल्म में आर. माधवन ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट अजय सिंह राठौड़ का रोल प्ले किया है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...