प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस अच्छी-खासी कमाई कर रही है। सामने आ रहे आंकड़ो की माने तो फिल्म ने सात दिनों में 80 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
भगवान की प्लानिंग
प्रशांत ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में फिल्म की रिलीज के समय पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, 'मैंने इसे राम मंदिर के उद्घाटन के समय पर रिलीज करने का कोई प्लान नहीं बनाया था। मुझे लगता है कि हनुमानजी ने ही इसका समय तय किया है। हनुमानजी ने प्राण प्रतिष्ठा का समय हमारी फिल्म की रिलीज के आसपास रखा। क्योंकि हमने तो लगभग छह महीने पहले ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी थी।'' दरअसल, प्राण प्रतिष्ठा से ठीक 10 दिन पहले फिल्म 'हनुमान' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है।
आ रहा है सीक्वल
प्रशांत ने खुलासा किया कि उन्होंने इसके सीक्वल पर काम करना शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने ‘हनुमान’ के सेकेंड पार्ट ‘जय हनुमान’ के लिए राम चरण को अप्रोच किया है। मेकर्स चाहते हैं कि राम चरण फिल्म के सीक्वल में श्रीराम का रोल प्ले करें। हालांकि, अभी तक न तो मेकर्स की तरफ से कोई जानकारी दी गई और न ही राम चरण की टीम की तरफ से।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- डे 0 [ गुरुवार] - 4.15 करोड़ [सिर्फ तेलुगू में ]
- डे 1 [शुक्रवार] - 8.05 करोड़ [तेलुगू: 5.89; हिंदी: 2.1; तमिल: 0.03; कन्नड़: 0.02; मलयालम: 0.01]
- डे 2 [शनिवार] - 12.45 करोड़ [तेलुगू: 8.41; हिंदी: 3.9; तमिल: 0.06; कन्नड़: 0.06; मलयालम: 0.02]
- डे 3 [रविवार] - 16 करोड़ [तेलुगू: 9.76; हिंदी: 6; तमिल: 0.1; कन्नड़: 0.11; मलयालम: 0.03]
- डे 4 [सोमवार] - 15.2 करोड़ [तेलुगू: 11.17; हिंदी: 3.75; तमिल: 0.14; कन्नड़: 0.12; मलयालम: 0.02]
- डे 5 [मंगलवार] - 13.11 करोड़ [तेलुगू: 10.3; हिंदी: 2.6; तमिल: 0.15; कन्नड़: 0.05; मलयालम: 0.01]
- डे 6 [बुधवार] - 11.69 करोड़ [तेलुगू: 9.39 Cr ; हिंदी: 2.3]
नोट: ये डेटा Sacnilk से लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें