Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बड़ा बयान दिया है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल से बीजेपी डर गई है। यह बीजेपी की रणनीति है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए गिरफ्तार किया जाय। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के इशारे पर ये एजेंसियां काम करती हैं।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी कहती है जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। लेकिन ये एजेंसियां बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं के खिलाफ या तो जांच बंद कर देती हैं या ठंडे बस्ते में डाल देती हैं। ये एजेंसियां ऐसे कैसे काम करती हैं कि हिमंत बिस्वा सरमा, सुवेंदु अधिकारी, मुकुल रॉय, अजित पवार, प्रफूल पटेल, छग्गन भुजवल को ईडी बुला रही थी। चार्जशीट की जा रही थी, लेकिन इनके बीजेपी में शामिल होते ही ये सभी एजेंसिया अपना काम भूल गई।
दिल्ली कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मैं हैरान हूं जब भाजपा के नेता कहते हैं कि एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। एजेंसी ऐसे कैसे काम करती है कि बीजेपी में जाने से मामले बंद हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर आज मनीष सिसोदिया, संजय सिह और सत्येंद्र जैन बीजेपी में शामिल हो जाएं तो सारे मामले खत्म हो जाएंगे।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल देश में ईमानदारी का दूसरा नाम है। जैसे अरविंद केजरीवाल जेल के बाहर सीएम हैं, वैसे ही जेल के अंदर सीएम होंगे। जैसे वो दफ्तर में फाइलों पर साइन करते हैं, ऐसे ही जेल में रहकर कर देंगे। आज माहौल जो है, उसमें तो ये हर आदमी को जेल में बंद कर दें, जनता कहां तक इंतज़ार करेगी।
एक टिप्पणी भेजें