गुरुवार, 4 जनवरी 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के तीसरे समन पर भी बुधवार को पेश नहीं हुए. आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया कि सीएम केजरीवाल को बार-बार नोटिस भेजना उन्हें गिरफ्तार करने और लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने की साजिश का हिस्सा है.साथ ही आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि ED गुरुवार यानी आज सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर रेड करेगी, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.वहीं आम नेता और दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बड़ा दावा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट किया कि खबर आ रही है, ईडी सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर सुबह छापेमारी करने जा रही है. गिरफ्तारी की भी संभावना है.
You Might Also Like
एक टिप्पणी भेजें