सुप्रीम कोर्ट में आज एक दुर्लभ नजारा सामने आया, जब देश के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ भरी अदालत में एक वकील पर भड़क गए। एक याचिका की लिस्टिंग के मामले पर तीखी नोकझोंक के दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ ने एक वकील को उसके लहजे के लिए कड़ी फटकार लगाई और अदालत को डराने-धमकाने की कोशिशों के खिलाफ सख्त चेतावनी दी।इस दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ परेशान दिखे। उनके चेहरे पर तनाव साफ झलक रहा था। उन्होंने वकील को टोकते हुए उसे अधिक सम्मानजनक और नपे-तुले दृष्टिकोण पेश करने को कहा। जब वकील जोर-जोर से सीजेआई से बात कर रहे थे, तभी जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, "एक सेकंड, पहले अपनी आवाज धीमी कीजिए। आप भारत के सर्वोच्च न्यायालय की पहली अदालत के समक्ष बहस कर रहे हैं; अपनी आवाज कम करें, अन्यथा मैं आपको अदालत से बाहर करवा दूंगा।"
गुरुवार, 4 जनवरी 2024
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEixzI7pnGXNBCBa-bc9ytbkVxSl_Hk0U_itWXUf9ClkL3BZ4UIyCbMFNN8YtAk_FUtUx-Yt7dX3g6naVCtWcTNX9W2BG43__nYiqkKG4hpfSqK5VyIktSLb4PHLSrTV8gu8B3S6ckByK6iBomv0I6RODAJnF_pmiA8njSx2XfwfasOGfkjTU_aPSuM2CBjT/w640-h360/5c032d424d517558310bcda4ce2a9277e6915773e2d113963967e3b2acfac3df.webp)
सुप्रीम कोर्ट में आज एक दुर्लभ नजारा सामने आया, जब देश के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ भरी अदालत में एक वकील पर भड़क गए। एक याचिका की लिस्टिंग के मामले पर तीखी नोकझोंक के दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ ने एक वकील को उसके लहजे के लिए कड़ी फटकार लगाई और अदालत को डराने-धमकाने की कोशिशों के खिलाफ सख्त चेतावनी दी।इस दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ परेशान दिखे। उनके चेहरे पर तनाव साफ झलक रहा था। उन्होंने वकील को टोकते हुए उसे अधिक सम्मानजनक और नपे-तुले दृष्टिकोण पेश करने को कहा। जब वकील जोर-जोर से सीजेआई से बात कर रहे थे, तभी जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, "एक सेकंड, पहले अपनी आवाज धीमी कीजिए। आप भारत के सर्वोच्च न्यायालय की पहली अदालत के समक्ष बहस कर रहे हैं; अपनी आवाज कम करें, अन्यथा मैं आपको अदालत से बाहर करवा दूंगा।"
एक टिप्पणी भेजें