- किराए पर मिलेगी 'नमो भारत', फिल्म-डॉक्यूमेंट्री की होगी शूटिंग; एक घंटे का होगा इतना किराया | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 6 जनवरी 2024

किराए पर मिलेगी 'नमो भारत', फिल्म-डॉक्यूमेंट्री की होगी शूटिंग; एक घंटे का होगा इतना किराया

 राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने हाल ही में फिल्म शूटिंग सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए आरआरटीएस स्टेशन परिसर और प्रतिष्ठित नमो-भारत ट्रेनों को किराए पर उपलब्ध करवाने के लिए एक व्यापक नीति तैयार की है।

इस नीति के तहत आरआरटीएस स्टेशन और नमो-भारत ट्रेनें अब फिल्म शूटिंग, डॉक्यूमेंट्री और टीवी विज्ञापनों आदि के लिए अल्पकालिक अवधि के लिए किराए पर मिल सकेगी।

ओटीटी प्लेटफार्मों और डिजिटल परिदृश्य के प्रसार के साथ, फीचर फिल्मों, डॉक्यूमेंट्री और वेब सीरीज के फिल्मांकन की पृष्ठभूमि के रूप में सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों, विशेष रूप से मेट्रो रेल प्रणालियों के उपयोग में वृद्धि हुई है। आधुनिक शूटिंग स्थानों की तलाश करने वाले फिल्म निर्माताओं के लिए एनसीआरटीसी का यह निर्णय एक आकर्षक अवसर है।

आरआरटीएस के बुनियादी ढांचे और नमो भारत ट्रेनें विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ-साथ वास्तुकला और मॉडर्न डिजाइन से परिपूर्ण हैं, जो उन्हें दृशयात्मक रूप से मनोरम और बहुमुखी शूटिंग का लक्ष्य रखने वाले फिल्म निर्माताओं के लिए उनकी सिनेमाई कहानियों को बयां करने के लिए उत्तम विकल्प बनाते हैं।

ट्रेन में हैं विश्वस्तरीय सुविधाएं
नमो भारत ट्रेनें विश्वस्तरीय सुविधाओं से साथ ही अपनी अनोखे लुक के लिए भी पहचानी जा रही हैं, जिनका एयरो-डायनामिक प्रोफाइल इनकी लुक को शानदार और मनमोहक बनाता है। एयरो-डायनामिक प्रोफाइल की मदद से ये ट्रेनें उच्च गति पर हवा के खिंचाव को आसानी से कम करने में सक्षम हैं। इन ट्रेनों में विस्तृत गैंगवे और टिंटेड पैनोरमिक खिड़कियों समेत अन्य विशस्तरीय सुविधाएं हैं।

आरआरटीएस परिसर को शूटिंग के अलावा अन्य आयोजन उद्देश्यों के लिए भी किराए पर लिया जा सकता है। यदि रात के समय (गैर-राजस्व घंटे) के दौरान नमो भारत ट्रेनों की आवश्यकता है तो कार्यक्रमों की बुकिंग पर भी विचार किया जा सकता है। वाणिज्यिक प्रायोजनों के लिए एनसीआरटीसी के परिसर और ट्रेनें प्रति घंटे के आधार पर किराया लिया जाएगा।

फिल्म की शूटिंग के लिए ले करेंगे किराए पर
देश की पहली नमो भारत ट्रेन के अंदर और स्टेशनों पर फिल्म वी डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग कर सकेंगे फिल्म निर्माता। निर्धारित शुल्क देकर की जा सकेगी शूटिंग। एनसीईआरटी सी ने स्टेशन और ट्रेन के अंदर शूटिंग करने के लिए शुल्क किया निर्धारित।

इतना होगा ट्रेन और स्टेशन का किराया
पहली नमो भारत ट्रेन के अंदर और स्टेशनों पर फिल्म वी डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग कर सकेंगे फिल्म निर्माता। निर्धारित शुल्क देकर की जा सकेगी शूटिंग। एनसीईआरटी सी ने स्टेशन और ट्रेन के अंदर शूटिंग करने के लिए शुल्क किया निर्धारित।

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ सभी आरआरटीएस स्टेशन- नमो भारत ट्रेन के अंदर - 2,00,000 रुपये
आरआरटीएस स्टेशन में - 2,00,000 रुपये
नमो भारत ट्रेन और स्टेशन दोनों जगह - 3,00,000 रुपये
डिपो / साइट्स - 2,50,000 रुपये

पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
82 किमी लंबा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर देश में लागू होने वाला भारत का प्रथम आरआरटीएस कॉरिडोर है। इस कॉरिडोर में दो डिपो स्टेशनों सहित 25 स्टेशन शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, स्थानीय पारगमन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मेरठ में 23 किमी के दायरे में आरआरटीएस के बुनियादी ढांचे पर 13 मेट्रो स्टेशनों का भी निर्माण किया जा रहा है और जून 2025 में दिल्ली के सराय काले खां से लेकर मेरठ के मोदीपुरम तक नमो भारत ट्रेनें संचालित करने का लक्ष्य है।

20 अक्टूबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिकता खंड का उद्घाटन किया और नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन शामिल हैं।

इसके साथ ही दुहाई और मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन के बीच लगभग 25 किमी के खंड में नमो भारत ट्रेनों का ट्रायल रन आरंभ हो चुका है और जल्द ही इस खंड में भी ट्रेन सेवाएं शुरू होंगी। इस खंड में मुरादनगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ और मेरठ साउथ कुल चार स्टेशन शामिल हैं। नियम-शर्तों और अन्य विवरणों के लिए पॉलिसी दस्तावेज देखने हेतु कृपया इस लिंक https://ncrtc.in/policies/ पर जाकर Premises Hiring Policy विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...