नई दिल्ली. मार्क जुकरबर्ग, सुंदर पिचाई, ऋषि सुनक ये सभी ऐसे नाम हैं, जिनके बारे में आप सभी सुना भी होगा और बहुत कुछ जानते भी होंगे. लेकिन, क्या आपने कभी डेनीज कोट्स का नाम सुना है.
मार्क जुकरबर्ग जो फेसबुक और वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कर्ताधर्ता हैं, जबकि दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल को चलाने वाले सुंदर पिचाई भी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को भी बच्चा-बच्चा जानता है. आपको लगता होगा कि इनकी कमाई भी जबरदस्त होगी और है भी, लेकिन इस मामले में डेनीज कोट्स इन सभी पर भारी पड़ती हैं. वह भी इतने सारे पैसे सिर्फ खेल-खेल में कमा लेती हैं.
कितनी मिलती है डेनीज को सैलरी
डेनीज को साल 2023 में कुल पैकेज के रूप में 2,324 करोड़ रुपये मिले. इस मामले में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक तो काफी पीछे रह गए. उन्हें साल 2023 में सालाना पैकेज के रूप में सिर्फ 2.09 करोड़ रुपये ही मिले. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी 2023 में कुल पैकेज के रूप में 1,876 करोड़ रुपये हासिल किए. मेटा (फेसबुक) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने तो सिर्फ 1 डॉलर यानी करीब 83 रुपये ही पैकेज के रूप में लिए, जबकि अमेजन के सीईओ एंडी जेसी को 10.77 करोड़ रुपये का पैकेज मिला.
क्या करती हैं डेनीज
डेनीज ने साल 2000 में बेटिंग प्लेटफॉर्म Bet365 लांच किया था और वह आज ब्रिटेन की सबसे अमीर महिलाओं में आती हैं. इस प्लेटफॉर्म पर दुनियाभर में करीब 9 करोड़ यूजर हैं. उनकी कंपनी ने 2023 में करीब 35 हजार करोड़ रुपये का बिजनेस किया. हालांकि, कंपनी के गेमिंग सेक्शन को 630 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, लेकिन ओवरऑल प्रॉफिट बीते साल से ज्यादा ही रहा.
डिविडेंड के रूप में भी हजार करोड़ मिले
डेनीज को न सिर्फ भारी-भरकम पैकेज मिला, बल्कि डिविडेंड यानी लाभांश के रूप में भी 1,054 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. इस तरह, 2023 में उनकी कुल कमाई 3,378 करोड़ रुपये रही. यह सुंदर पिचाई की कुल कमाई से दोगुना है, जबकि ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की कुल कमाई तो इसके आगे कहीं ठहरती ही नहीं है. ब्लूमबर्ग बिलेनिययर्स इंडेक्स के मुताबिक, कोट्स को बीते 10 साल में करीब 16 हजार करोड़ रुपये की सैलरी और डिविडेंड मिल चुका है.
एक टिप्पणी भेजें