केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियानों को मजबूत करने का निर्देश दिया और आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र के पूर्ण उन्मूलन पर जोर दिया।जम्मू-कश्मीर में संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों को उचित तैनाती की सलाह देते हुए शाह ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद रोधी अभियान चलाते समय सभी उचित प्रक्रियाएं अपनाई जानी चाहिए।एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, ये निर्देश यहां नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में दिए गए इस दौरान गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा ग्रिड के कामकाज और समग्र सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा करते हुए शाह ने अधिकारियों को आतंकवाद रोधी अभियानों को मजबूत करने का निर्देश दिया और आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र के पूर्ण नाश की आवश्यकता पर बल दिया।एक पखवाड़ा पहले पुंछ जिले में आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में पांच सैनिकों के शहीद होने के मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई
Amit Shah instructs complete elimination of terror eco-system in J-K security review meet
— ANI Digital (@ani_digital) January 2, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/erWlwliLii#AmitShah #JammuKashmir #terrorism #Delhi pic.twitter.com/q2Ou4S4B8f
एक टिप्पणी भेजें