इकदिल थाना क्षेत्र स्थित नगला पूठ गांव में मंगलवार को एक दम्पत्ति की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल बारीकी से जांच की है।
-
इकदिल थाना क्षेत्र स्थित नगला पूठ गांव में मंगलवार को एक दम्पत्ति की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल बारीकी से जांच की है।
पुलिस का दावा है कि जमीन के लालच में परिजनों ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा और जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने पड़ोसी और रिश्तेदारों से पूछताछ की है।
उन्होंने बताया कि नगला पूठ गांव में रहने वाले आशाराम राजपूत दिल्ली में रहकर काम है। उसने दो शादियां की है। उनकी पहली पत्नी गांव में तो दूसरी पत्नी बेबी पति के साथ दिल्ली में रहती थी। पन्द्रह दिन पहले आशाराम अपनी दूसरी पत्नी के साथ गांव आये थे। मंगलवार को आशाराम राजपूत और उनकी पत्नी बेबी की घर के अंदर फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद से घर के सभी परिजन मौके से फरार है। पुलिस जांच कर रही है।
एसएसपी ने बताया कि छानबीन में रिश्तेदारों से जानकारी मिली है कि आशाराम के पास बारह बीघा जमीन थी। वह काफी जमीन पहले ही बेच चुके थे और वह दुबारा पांच बीघा जमीन को बेचने के लिए दिल्ली से घर आये थे। इसी बात से नाराज होकर पहली पत्नी,दो बेटों और बहू ने आशाराम और उसकी दूसरी पत्नी बेबी की हत्या कर दी है। हत्या के बाद से सभी मौके से फरार है। हत्या में इस्तेमाल हुआ फावड़ा को बरामद कर लिया गया है। हत्यारोपितों की तलाश की जा रही है।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें