मेरठ में स्टाफ नर्स को ससुराल वालों ने दहेज के लिए जिंदा जलाने का प्रयास किया। पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में प्रगति नगर नगला बट्टू रोड निवासी नूपुर शर्मा पुत्री महेश चंद नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स है।
थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 15 नवंबर 2021 को गाजियाबाद के मुरादनगर में चर्च कंपाउंड निवासी विशांत शर्मा से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वाले 10 लाख रुपये और कार की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे।
मांग पूरी न होती देख उसकी पूरी तनख्वाह हड़पने लगे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया उसने पुलिस में शिकायत की तो मामला परामर्श केंद्र भेज दिया गया। जिस पर पति मान मनोव्वल कर उसे अपने साथ ले गया और परामर्श केंद्र में अपनी पत्रावली बंद करा दी।
ससुराल वालों ने धीरे-धीरे करके उससे 3 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद ससुराल वाले फ्लैट खरीदने के लिए उससे 30 लाख की मांग करने लगे। विरोध करने पर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया गया।
किसी तरह वह जान बचाकर नोएडा में रहने वाली अपनी बहन के यहां पहुंची। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति विशांत, ससुर ओमकार शर्मा, सास मंजू देवी, ननद वैशाली और प्राची के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
एक टिप्पणी भेजें