जिले में गौर थाना क्षेत्र के गयादीन पुरवा गांव में हुए 75 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या मामले का पुलिस कप्तान गोपाल कृष्ण चौधरी ने गुरुवार को खुलासा किया है।
-
जिले में गौर थाना क्षेत्र के गयादीन पुरवा गांव में हुए 75 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या मामले का पुलिस कप्तान गोपाल कृष्ण चौधरी ने गुरुवार को खुलासा किया है।
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि गौर थाने की पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में ससुर का गला दबाकर मौत के घाट उतारने वाली बहु सावित्री देवी (40) पत्नी जगराम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अभियुक्ता ने पूछताछ में बताया है कि वह अपने ससुर की सेवा व इलाज से तंग आ गयी थी। साफ-सफाई आदि मुझे ही करना पड़ता था और दवा में काफी पैसा लगता था। पति जगराम ने 15 जनवरी की शाम करीब सात बजे खिला-पिला कर मड़ई से गांव वाले घर खाना खाने चले गए, तब मैनें अपने ससुर के गले पर लकड़ी दबाकर उनकी जान ले लिया। बताया कि जिस लकड़ी से अपने ससुर का गला दबायी थी, उसे आग में जला दी।
इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति की तहरीर के आधार पर धारा 302 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक गौर उपेंद्र कुमार मिश्रा, प्रभारी चौकी बभनान धर्मेन्द्र तिवारी, प्रभारी स्वाट उमाशंकर त्रिपाठी, प्रभारी एसओजी गजेन्द्र प्रताप सिंह महिला कांन्स्टेबल मीरा यादव का सहयोग रहा।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें