अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसके लिए देश के गणमाण्य लोगों को न्योता भेजा जा रहा है। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी न्योता मिला है, जिसपर अभी कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई है।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने अपने उन नेताओं को जाने की हरी झंडी दे दी है, जो अयोध्या जाना चाहते हैं।
- जिस पार्टी के खिलाफ जगन मोहन ने फूंका था बिगुल, उसी कांग्रेस में शामिल हुई बहन शर्मिला; AP में राहुल-खड़गे का 'खेला'
कांग्रेस की मीटिंग में उठा मुद्दा
दरअसल गुरुवार को जब AICC मुख्यालय में खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस की बैठक हुई तब राज्य कांग्रेस के नेताओं ने यह मुद्दा उठाया। राज्य के नेता पार्टियों की रणनीति पर स्पष्टता चाहते थे क्या खड़गे और सोनिया गांधी समारोह में जाएंगे? सूत्रों ने कहा कि हालांकि इस बात का हां या ना में कोई जवाब नहीं था कि नेता जाएंगे या नहीं, खड़गे ने संकेत दिया कि उन्हें और सोनिया गांधी को निमंत्रण क्रमशः राज्यसभा के LoP और कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष के रूप में दिया गया है।
कौन-कौन नेता जाना चाहते हैं अयोध्या
सूत्रों ने कहा कि खड़गे ने पार्टी के नेताओं के लिए कोई आदेश नहीं है और जो कोई भी मंदिर में माथा टेकने जाना चाहता है वह जाने के लिए स्वतंत्र है। कांग्रेस ने उन नेताओं को हरी झंडी दे दी है जो राम मंदिर में पूजा करने के लिए अयोध्या जाना चाहते हैं। 22 जनवरी को प्रतिष्ठा समारोह से एक-दो दिन पहले यूपी के नेता अयोध्या जाने की योजना बना रहे हैं। बिहार के नेता भी बीजेपी के दावे का जवाब देने के लिए मंदिर जाने की योजना बना रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें