शुक्रवार, 5 जनवरी 2024
इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने उठाया बड़ा कदम, बगदाद में ईरान समर्थित मिलिशियाई नेता को किया ढेर
इजरायल-हमास युद्ध के बीच ईरान औक इकात को अमेरिका ने बड़ा झटका दिया है। अमेरिका ने बगदाद में ईरान समर्थित मिलिशियाई लीडर को एयरस्ट्राइक में मार गिराया है। अमेरिका ने मध्य बगदाद में ईरान समर्थित मिलिशिया के मुख्यालय पर बृहस्पतिवार को हवाई हमला किया।इसमें एक उच्च पदस्थ मिलिशिया कमांडर की मौत हो गई। मिलिशिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इजरायल-हमास युद्ध के कारण बढ़ते क्षेत्रीय तनाव और आसपास के देशों में इसके असर पड़ने की आशंका के बीच बृहस्पतिवार को यह हमला हुआ। इराक के अधिकारियों द्वारा अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना पर देश छोड़ने के लिए दबाव डालने के बीच यह हमला हुआ है।इराकी सेना के नाममात्र नियंत्रण वाली पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स (पीएमएफ) मिलिशिया का एक गठबंधन है। पीएमएफ ने एक बयान में घोषणा की कि बगदाद में इसके संचालन के उप प्रमुख अबू तकवा को ‘‘अमेरिकी हमले में’’ मार दिया गया। एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बृहस्पतिवार को हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि अबू तकवा को निशाना बनाया गया था क्योंकि वह अमेरिकी कर्मियों पर हमलों में सक्रिय रूप से शामिल था। अबू तकवा की पहचान हरकत अल-नुजाबा समूह के नेता के रूप में की गई थी। वह समूह पीएमएफ के भीतर मिलिशियाओं में से एक था। पीएमएफ को 2019 में अमेरिका ने एक आतंकवादी संगठन नामित किया था।
एक टिप्पणी भेजें