रविवार, 7 जनवरी 2024
सावधान! टोल प्लाजा पर कहीं आपके साथ न हो जाए फास्टैग वाला ऐसा 'फ्रॉड', ब्लैक लिस्ट बताकर हो रही दोगुनी वसूली
अगर आपकी गाड़ी में भी फास्टैग लगा है और आप हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं तो अब सावधान हो जाइए वरना आप भी टोल प्लाजा पर हो रही इस गड़बड़ी शिकार बन सकते हैं। दरअसल, गाजियाबाद के नेशनल हाईवे-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर टोल वसूली के नाम पर गड़बड़ी हो रही है।वाहन पर लगे फास्टैग में पैसा होने पर भी उसे ब्लैक लिस्ट में डाला जा रहा है। इसके बाद वाहन चालकों से दोगुना टोल वसूला जा रहा है। आरोप है कि विरोध करने पर टोल कर्मचारी बदतमीजी भी करते हैं।गाजियाबाद से सटा छिजारसी पर टोल प्लाजा है। यहां से हापुड़, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, नैनीताल और लखनऊ की तरफ रोजाना हजारों की संख्या में वाहन निकलते हैं। गाजियाबाद के वाहन भी रोज हापुड़ की तरफ जाते हैं। टोल प्लाजा पर फास्टैग से टोल काटने की व्यवस्था है, लेकिन फास्टैग के नाम पर खेल चल रहा है। दरअसल, फास्टैग में पैसा होने पर भी उसे ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जा रहा है। ऐसा होने पर टोलकर्मी वाहन चालकों से दोगुना टोल वसूली की मांग करते हैं।आरोप है कि जब चालक फास्टैग में पैसा होने की बात बोलते हैं तो टोलकर्मी उनकी मदद नहीं करते। विरोध जताने पर टोलकर्मी भी गलत बर्ताव करने लगते हैं। वाहन चालक एनएचएआई के हेल्पलाइन नंबर पर इस तरह की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें