पंजाब के लुधियाना स्थित सीटी यूनिर्वसिटी में बीएससी की पढ़ाई करने वाले दक्षिण सूडान के एक छात्र की संदिग्ध हालात में किराये के मकान में मौत हो गई। देर रात अचानक तबीयत खराब हुई और उल्टी आने के बाद ही उसकी मौत हो गई।
-
पंजाब के लुधियाना स्थित सीटी यूनिर्वसिटी में बीएससी की पढ़ाई करने वाले दक्षिण सूडान के एक छात्र की संदिग्ध हालात में किराये के मकान में मौत हो गई। देर रात अचानक तबीयत खराब हुई और उल्टी आने के बाद ही उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान मोरडे मेडी योकोबो (25) के रुप में हुई है। इसके बाद इसकी जानकारी थाना सराभा नगर पुलिस को दी गई। पुलिस ने योकोबो के परिवार तक दक्षिण सूडान के अन्य छात्रों के माध्यम से सूचना भेजवा दी है।
मोरडे मेडी योकोबो करीब एक साल पहले ही लुधियाना की सीटी यूनिर्वसिटी में बीएससी की पढ़ाई करने आया था। वह सुंदर नगर इलाके में नरेंद्र बंसल के घर किराये पर कमरा लेकर रह रहा था। देर रात करीब दो बजे उसकी तबीयत अचानक से खराब हो गई। उसके दोस्तों को पता चला तो वह निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई।
इसके बाद जानकारी पुलिस को दी गई। दक्षिण सूडान के अन्य छात्रों के माध्यम से पुलिस ने योकोबो के परिवार से बात की और घटना की जानकारी दी। साथियों का कहना है कि वह उसका पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। उसके शव को दक्षिण सूडान भेजा जाएगा। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि सीनियर अधिकारियों से बात करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें