मेरठ ब्यूरो,दिलशाद अंसारी
आज ब्राह्मण त्यागी अधिवक्ता समाज की एक मीटिंग अपार चैम्बर में हुई बैठक की अध्यक्षता धर्मेंद्र कुमार शर्मा एडवोकेट ने तथा अजय त्यागी एडवोकेट ने की तथा संचालन कपिल राज शर्मा एडवोकेट ने किया बैठक में मेरठ बार एसोसिएशन के आगमी चुनाव में जाट, ब्राह्मण, त्यागी पैनल से अध्यक्ष पद के उमीदवार श्री गजेंद्र पाल सिंह तथा महामंत्री पद के उम्मीदवार श्री देवकरण शर्मा जी पूर्व अध्यक्ष महावीर त्यागी, पूर्व महामंत्री अजय शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश शर्मा मंच पर रहे वक्ताओ ने अधिवक्ता हित में जाट ब्राह्मण त्यागी पैनल के उमीदवार अध्यक्ष पद पर श्री गजेंद्र पाल सिंह वह महामंत्री पद के उम्मीदवार श्री देवकरण शर्मा जी को जीताने के अपील की इस अवसर पर संजीव शर्मा जी, रविदत्त शर्मा जी, आदेश त्यागी जी, वी. पी. त्यागी जी, संजय शर्मा जी (राजा जी ) प्रशांत शर्मा अरविन्द शर्मा, सुमित शर्मा आकाश शर्मा, गोविन्द गर्ग, शक्ति सिंह, रजत पालीवाल, विनय शर्मा, नागेश वर शर्मा,ललित पाराशर, मुकेश शर्मा, सचिन देव त्यागी, रमन त्यागी, प्रमोद त्यागी एवं सर्व समाज के अधिवक्ता बैठक में उपस्थित रहे...
एक टिप्पणी भेजें