राजस्थान के भरतपुर जिले से दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां के बयाना थाना इलाके में एक महिला यात्री के साथ लोक परिवहन की बस में रेप घटना को अंजाम दिया गया.
पुलिस के अनुसार पीड़िता अपनी शिकायत लेकर मंगलवार को सुबह बयाना थाने पहुंची. उसने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह लोक परिवहन सेवा की बस से जयपुर से आई थी. यहां बयाना बस स्टैंड पर बस पहुंचने के बाद चालक उसमें से उतरकर चला गया. उसके बाद बस से सभी सवारियां उतर गई और वह खुद भी उतर गई थी. उसके बाद परिचालक ने महिला को वापस बस में बुलाया. उसके बाद परिचालक ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
बस में रेप की वारदात की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के बाद तत्काल उसका मेडिकल टेस्ट कराया. मेडिकल में महिला से रेप की पुष्टि हुई है. उसके बाद पुलिस ने आरोपी परिचालक जितेंद्र गुर्जर को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी का बैकग्राउंड खंगाला जा रहा है.
बस के बारे में भी पड़ताल की जा रही है
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं इसके साथ ही बस के बारे में भी पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने मौका मुआयना कर लिया है. केस से संबंधित सभी पहलुओं को देखा जा रहा है. सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.
एक टिप्पणी भेजें