- जनता को संबोधित करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी, बोले- जिन्हें किसी ने पूछा नहीं, उन्हें मोदी ने पूजा | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 19 जनवरी 2024

जनता को संबोधित करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी, बोले- जिन्हें किसी ने पूछा नहीं, उन्हें मोदी ने पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोलापुर में जनता को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। दरअसल पीएम आवास योजना के तहत सोलापुर में गरीब तबके के लोगों के लिए आवासीय कालोनी की निर्माण किया गया है।

इस आवासीय कालोनी को जनता को समर्पित करते हुए पीएम मोदी भावुक हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हजारों गरीबों और मजदूर साथियों के लिए हमने जो संकल्प लिया था, वो पूरा हो रहा है। आज पीएम आवास योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी आवासीय योजना का लोकार्पण हो रहा है। मैं खुद जाकर देखकर आया, मुझे भी लगा कि काश मुझे भी बचपन में ऐसे ही घर में रहने को मिलता।' इसके बाद पीएम मोदी भावुक होते हुए बोले- 'जब भी ये चीजें देखता हूं तो मन को बड़ा संतोष होता है कि हजारों परिवारों के सपने जब साकार होते हैं, उनका आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी होती है।'


'मेरी सरकार, गरीबों के लिए समर्पित सरकार है'
सोलापुर में रेनगर हाउसिंग सोसाइटी में बने 15 हजार घरों को जनता को समर्पित करते हुए पीएम मोदी ने ये बातें कही। इन घरों को लाभार्थियों में हैंडलूम वर्कर, वेंडर्स, पावरलूम वर्कर, बीड़ी वर्कर और ड्राइवर आदि शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने कहा 'हमारी सरकार पहले दिन से प्रयास कर रही है कि श्रीराम के आदर्शों पर चलते हुए देश में सुशासन हो, देश में ईमानदारी का राज हो। ये रामराज्य ही है जिसने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की प्रेरणा दी है। मेरी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है। इसलिए हमने एक के बाद एक ऐसी योजनाएं लागू कीं, जिससे गरीबों की मुश्किलें कम हों और उनका जीवन आसान बने।'

प्रधानमंत्री ने कहा 'दो प्रकार के विचार होते हैं, एक में राजनीतिक लाभ के लिए लोगों को भड़काते रहे। हमारा मार्ग है आत्मनिर्भर श्रमिक और गरीबों का कल्याण। हमारे देश में लंबे समय तक गरीबी हटाओं के नारे लगते रहे लेकिन गरीबी नहीं हटी। गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनाई जाती थीं, लेकिन उनका लाभ गरीबों को नहीं मिलता था। पहले की सरकारों की नीयत, निष्ठा कटघरे में थी।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर राज्य को दो हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं। कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी सुबह करीब ग्यारह बजे कलबुर्गी एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सोलापुर पहुंचे। सोलापुर में सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम फडणवीस और राज्यपाल रमेश बैंस भी मौजूद हैं। सीएम ने पगड़ी पहनाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने AMRUT 2.0 परियोजना का शुभारंभ किया। इसके तहत शहरों-कस्बों में हर घर पानी पहुंचाया जा रहा है। साथ ही सभी सीवेज को कवर भी किया जा रहा है।



पीएम आवास योजना के तहत बने 90 हजार घरों की देंगे सौगात
थोड़ी देर में पीएम मोदी पीएम आवास योजना के तहत बने 90 हजार से ज्यादा मकानों को भी जनता को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री एक कार्यक्रम में पीएम-स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार करोड़ रुपये की पहली और दूसरी किस्त भी जारी करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...