पटियाला के थाना पातडां के गांव करीमनगर में शराब ठेके पर काम करने वाले कारिंदे की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। कारिंदे का शव ठेके के पीछे गेहूं के खेत में मिला, जहां आवारा कुत्ते सारी रात लाश को नोच-नोच कर खाते रहे।
पुलिस ने क्षत-विक्षत हालत में शव को बरामद कर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का दावा है कि केस को जल्द हल करके आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। मृतक की पहचान अनिकेत कुमार सिंह (27) के तौर पर हुई है। वह मूलरूप से बिहार के गांव डंगराहां थाना महिसी जिला मोतिहारी का रहने वाला था।
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से अनिकेत कुमार पटियाला जिले के गांव करीमनगर में एक शराब ठेके पर काम कर रहा था। मृतक के चचेरे भाई उज्जवल कुमार के मुताबिक उसे सूचना मिली कि अनिकेत कुमार का शव ठेके के पीछे गेहूं के खेत में पड़ा है। मौके पर जाकर देखा तो आवारा कुत्तों ने सिर, कमर, आंखें व जबड़ा खा लिया था। शव अर्द्धनग्न हालत में मिला।
पुलिस के मुताबिक अनिकेत की गर्दन पर किसी तेजधार हथियार से वार किया गया है, जिससे उसकी मौत हुई है। पुलिस केस हल करने के नजदीक है। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। इलाके के शराब ठेकेदारों ने भी पुलिस प्रशासन से कातिलों को पकड़कर मृतक को इंसाफ दिलाने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें