हरियाणा के अंबाला में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। इसका अंदाजा रविवार को दोपहर के समय दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों की ओर से दी गई वारदात से लगाया जा सकता है। महज एक घंटे में बदमाशों ने सिटी की सौंडा कॉलोनी में फर्टिलाइजर की दुकान पर हेल्पर से मारपीट कर रुपये छीन लिया।दूसरी ओर पंजोखरा थाना क्षेत्र स्थित डिफेंस कॉलोनी में सराफा कारोबारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश सीसीटीवी में तो कैद हो गए लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।उधर, शनिवार को दुखेड़ी गांव में शराब के ठेके से भी दो बाइक सवार बदमाश कर्मचारी का मुंह दबाकर गल्ले में से पांच हजार रुपये की नकदी ले उड़े। इसी तरह डिफेंस कॉलोनी में 25 जनवरी को भी दोपहर दो बजे एक्टिवा पर आए दो युवकों ने कपड़े की दुकान में दाखिल होकर महिला दुकानदार का पर्स और सूट चोरी कर लिया था।
एक टिप्पणी भेजें