- सर्राफा कारोबारी को लूटा, सौंडा में छीनाझपटी, बाइक सवार दो बदमाशों ने मचाई दहशत | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 28 जनवरी 2024

सर्राफा कारोबारी को लूटा, सौंडा में छीनाझपटी, बाइक सवार दो बदमाशों ने मचाई दहशत

 


रियाणा के अंबाला में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। इसका अंदाजा रविवार को दोपहर के समय दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों की ओर से दी गई वारदात से लगाया जा सकता है। महज एक घंटे में बदमाशों ने सिटी की सौंडा कॉलोनी में फर्टिलाइजर की दुकान पर हेल्पर से मारपीट कर रुपये छीन लिया।दूसरी ओर पंजोखरा थाना क्षेत्र स्थित डिफेंस कॉलोनी में सराफा कारोबारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश सीसीटीवी में तो कैद हो गए लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।उधर, शनिवार को दुखेड़ी गांव में शराब के ठेके से भी दो बाइक सवार बदमाश कर्मचारी का मुंह दबाकर गल्ले में से पांच हजार रुपये की नकदी ले उड़े। इसी तरह डिफेंस कॉलोनी में 25 जनवरी को भी दोपहर दो बजे एक्टिवा पर आए दो युवकों ने कपड़े की दुकान में दाखिल होकर महिला दुकानदार का पर्स और सूट चोरी कर लिया था।

पहली वारदात
चाकू की नोक पर वारदात को अंजाम
अंबाला छावनी की डिफेंस कॉलोनी में श्रीराम ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर दो बाइक सवारों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी नहीं होने का फायदा उठाकर बदमाश रविवार दोपहर के समय दुकानदार को अकेला पाकर भीतर घुसे। पहले तो चाकू दिखाकर धमकाया और फिर 10 हजार की नकदी, एक तोला चांदी और वन प्लस मोबाइल लेकर फरार हो गए।
जाते समय बदमाश दुकान मालिक को दुकान में बंदकर चाबी लेकर फरार हो गए। पंजोखरा पुलिस सहित जांच एजेंसियां मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने में जुट गई। फिलहाल दुकानदार की तरफ से अभी लिखित में शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस को दी शिकायत में छावनी के डिफेंस कॉलोनी सेक्टर-बी निवासी रमेश कुमार ने बताया कि कृषि विभाग में नौकरी करता है। करीब 22 साल से डिफेंस कॉलोनी में ही उसकी श्रीराम ज्वेलर्स के नाम से कलरहेड़ी रोड पर दुकान है।
28 जनवरी को करीब एक बजे जब वह अपनी दुकान के गेट पर खड़ा था तो सप्लेंडर बाइक पर दो युवक आए। दोनों ने मुंह पर कपड़ा लपेटा था। दुकान में आते ही सोने की अंगूठी दिखाने को कहा। जब उसने मना कर दिया कि वह केवल आर्डर पर ही तैयार करता है। पहले तो दोनों बदमाश बाहर चले गए लेकिन फिर वापस आ गए। दुकान में धक्का देते हुए चाकू दिखाकर उसकी पेंट की जेब से वन प्लस फोन निकाल लिया और करीब नौ हजार रुपये की नकदी और दूसरे बदमाश ने गल्ले से पैसे निकाल लिए।

इतना ही नहीं काउंटर में रखी चांदी की करीब सात जोड़ी पायल और अन्य सहित करीब एक तोला चांदी लेकर उसकी दुकान में लगा शीशे का दरवाजा बाहर से बंद करने के बाद चाबी अपने संग ले गए। पंजोखरा थाना प्रभारी विक्रांत ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज मिली है, लेकिन मफरल के कारण पहचान नहीं हो रही।
दूसरी वारदात : फर्टिलाइजर दुकान में चाकू की नोक पर लूटी नकदी
अंबाला सिटी के सौंडा कॉलोनी स्थित अशोक फर्टिलाइजर की दुकान से दो बदमाश चाकू की नोक पर करीब 5600 रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया। सेक्टर-9 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील दत्त ने बताया कि सीसीटीवी में चोर तो दिखे हैं, लेकिन उनकी पहचान नहीं हुई। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

सेक्टर-10 निवासी ईशान कौशल ने बताया कि उसकी सौंडा कॉलोनी जलबेड़ा रोड पर अशोक फर्टिलाइजर की दुकान है। वह रविवार दोपहर के समय किसी काम से अपने घर गया था। दुकान पर उसका हेल्पर बलकार सिहं बैठा था। सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर अचानक दो नौजवान लड़के मानव चौक की ओर से आए और दुकान में घुस गए। इतने में बलकार से गल्ले की चाबी मांगने लगे। जब मना किया तो दोनों युवकों में से एक ने मुंह को कपड़े से दबा दिया और दूसरे ने तलाशी ली।

आरोपियों ने उसे जेब से 800 रुपये निकाल लिए। धमकाते हुए कहा कि शोर मचाया तो जान से मार देंगे। इतने में दोनों ने दुकान का गल्ला पेंचकस से तोड़कर उसमें रखे हुए 4800 करीब निकाल लिए और जाते समय चाकू दिखाते हुए धमकी दी। बदमाश काले रंग की सप्लेंडर बाइक पर मानव चौंक की तरफ फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। संवाद

तीसरी वारदात :शराब ठेके के गल्ले से नकदी छीनी
अंबाला। दुखेड़ी गांव में शराब की बोतल खरीदने के बहाने आए बाइक सवार दो बदमाश ठेके के गल्ले से करीब पांच हजार रुपये की नकदी ले उड़े। नकाबपोश बदमाशों ने शनिवार को इस वारदात को अंजाम दिया।

दुखेड़ी गांव निवासी जसबीर सिंह ने बताया कि वह अपने ही गांव में शराब के ठेका पर दो साल से सेल्समैन की नौकरी करता है। शनिवार को वह ठेका के बाहर बैठा था। दोपहर के समय बिना नंबर प्लेट की बाइक पर दो युवक आए और अंग्रेजी शराब की एक बोतल मांगी। वह देने के लिए ठेका के अंदर गया तो अचानक दोनों भी भीतर आए गए। धक्का देते हुए मुंह दबा दिया और गल्ले में रखी करीब पांच हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...