बुधवार, 3 जनवरी 2024
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiThxArSyizJLdrVSC0iniguEuTaAJ7FOz9WQGp7PElDZJLHPqmgUkjHdPq3yg6hV9szPnO_7ixkyDFXUd3WYPSL2tUN8d1u0QZKB46cbkpYLc4p6nNKWGMe7_hAYC95zGgGtXc952o8m7iEBT-R1NaAuFpNUww7wVQakcqiSUBqHy58GsMfD-yttZUxZzG/w640-h360/1c67142cf776705564222ae7fd5e0a071c71af18fc50a0f8e996bdd14202e5cb.webp)
अफगानिस्तान में मंगलवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि अफगानिस्तान के फैजाबाद से 126 किमी पूर्व में भूकंप आया. बता दें कि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई. वहीं इसके आधे घंटे बाद एक बार फिर जमीन के अंदर हलचल महसूस की गईं.यह भूकंप अफगानिस्तान के 100 किमी पूर्व में आया. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 रही.वहीं भारत में पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 रही. इसके साथ ही मणिपुर के 26 किमी दक्षिण पश्चिम उखरूल में भी भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.0 थी.
एक टिप्पणी भेजें