मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र बच्चे का अपहरण कर मां से दुष्कर्म का मामले सामने आया है। महिला ने आरोप लगाया कि क्षेत्र का रहने वाला दबंग युवक देह व्यापार के काम में लिप्त है। आरोप है कि 26 दिसंबर को दबंग और उसके साथियों ने महिला की सात साल की बेटी का अपहरण कर लिया।
इसका पता चलने पर जब महिला बेटी के बारे में पता करने आरोपियों के घर पहुंची तो आरोपियों ने बिजली का तार महिला के हाथ में देकर उसे करंट के झटके दिए। दबंग ने गन प्वाइंट पर महिला के साथ रेप किया। पीड़िता का कहना है कि इस मामले में थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
अंजान नंबर पर की बात, खाते से उठे एक लाख रुपये
परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर पंचवटी एंक्लेव, रिठानी निवासी अवनीश कुमार पुत्र फूल चंद को अंजान काल रिसीव कर बात करना महंगा पड़ गया। उनके खाते से साइबर ठगों ने एक ही झटके में 98,370 रुपये उड़ा दिए। काल करने वाले ने पासपोर्ट के बारे में बात की। पत्नी का मोबाइल नंबर पूछा इसी बीच बैंक से रुपये कटने का मैसेज आने लगा। इस मामले में परतापुर थाने में धोखाघड़ी का केस दर्ज किया गया है। संवाद
भाजपा नेता की मौत के मामले में नहीं चला चालक का पता
भाजपा महानगर महामंत्री राजकुमार सोनकर की सड़क हादसे में मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी चालक का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने आरटीओं से जानकारी मांगी है।
एक सप्ताह पहले भाजपा महानगर महामंत्री राजकुमार सोनकर की पुलिस लाइन गेट नंबर चार में क्रेटा कार की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी में कैद कार के नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया था। सिविल लाइन पुलिस ने आरटीओ कार्यालय पत्र भेजकर क्रेटा गाड़ी की जानकारी मांगी है। सिविल लाइन थाना प्रभारी महेश राठौर का कहना है कि आरोपी के खिलाफ जानकारी जुटा कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लोहियानगर में मांस भरा छोटा हाथी पकड़ा, हंगामा
लोहिया नगर थाना क्षेत्र के गुर्जर चौक काशीराम कालोनी के पास बुधवार रात बजरंग दल गौ रक्षक दल के नकुल व दीपक भड़ाना ने मांस से भरा छोटा हाथी पकड़ लिया। कई कार्यकताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। चालक की पिटाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामला शांत कराकर चालक को थाने ले आई। पुलिस की पूछताछ में भावनपुर निवासी चालक अमित ने बताया कि वह भावनपुर निवासी आसिफ से मीट लेकर दिल्ली सप्लाई करने जा रहा था। बजरंग दल गौ रक्षक रोहित की तरफ से तहरीर दी गई है। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
विवाहिता से घर में घुसकर की छेड़छाड, केस दर्ज
एक सिरफिरा विवाहिता से दोस्ती करने के बाद ब्लैकमेल करने लगा। परेशान विवाहिता अपने मायके पहुंची तो आरोपी पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गया और घर में घुसकर छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर आरोपी ने विवाहिता की पिटाई कर दी।
विवाहिता के परिजनों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। भोजपुर के एक गांव निवासी युवती की शादी 13 साल पूर्व मेरठ के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। विवाहिता ने बताया कि ससुराल में एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई। दोस्ती के बाद आरोपी विवाहिता को ब्लैकमेल करने लगा। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि रोहित निवासी मेरठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें