नव्या नवेली नंदा पॉडकास्ट शो 'व्हाट द हेल नव्या -2' का आगाज हो चुका है. शो का पहला ट्रेलर जारी हो चुका है. ट्रेलर में हर बार की तरह इस बार भी जया बच्चन और श्वेता नंदा इस शो की पहली मेहमान बनेंगी.
शो में दोनों नव्या के चटपटे सवालों का जवाब भी देंगी. इसके साथ ही ये सभी शो में अनफिल्टर्ड बातचीत करने के साथ ही एक-दूसरे की टांग खिंचाई भी करने वाली है. जारी हुए ट्रेलर से यही पता चल रहा है. 'व्हाट द हेल, नव्या' के ट्रेलर में नव्या को नानी जया से उनके रोमांस के दिनों और शादी के पलों के बारे में बेहद मजेदार सवाल करते हुए देख सकते है. इसके अलावा नव्या ट्रेलर में 'जया-इंग' जैसे शब्द का खुलासा करती हुई नजर आ रही हैं. वह बताती हैं कि 'जया-इंग' की असली मतलब क्या है. आगे ट्रेलर में तीनों का एंजॉय करती हुई दिख रही हैं. नव्या ने अपनी दादी के साथ एक चंचल पल साझा करते हुए चुटकी लेते हुए कहती हैं, 'आप जानते हैं कि जया-इंग नामक एक शब्द है'. आगे श्वेता चिल्लाती है, 'क्या मैं आप लोगों से ज़ोर से रोने के लिए बोल सकती हूं.आगे वह अपनी बेटी को चिढ़ाने का मौका नहीं छोड़ती हैं और कहती हैं, 'नव्या बिना सांस लिए बात करती है.'
एक टिप्पणी भेजें