ऑनलाइन खरीदी डिजाइनर साड़ी खराब निकलने पर वापस करने की प्रक्रिया के दौरान महिला के तीन बैंक खातों से करीब डेढ़ लाख रुपये साइबर ठगों ने उड़ा दिए। महिला ने नौचंदी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस जांच में जुट गई है।मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में सूरजकुंड रोड फूलबाग कॉलोनी निवासी शशिबाला पत्नी उदयवीर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले एक डिजाइनर साड़ी ऑनलाइन खरीदी थी। उन्होंने साड़ी खोलकर देखी तो वह कई जगह से खराब थी।
इसके लिए उन्होंने कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके साड़ी वापस करने के लिए रिपोर्ट की। कस्टमर केयर कर्मचारी ने उनसे एक एप डाउनलोड कराई। इसके बाद उनके तीन बैंक खातों से तीन बार में करीब डेढ़ लाख रुपये निकल गए। पीड़िता ने अपने बैंक खाते और डेबिट कार्ड तत्काल बंद करा दिए। एसएसपी से मामले की शिकायत की है।साइबर ठगों के बैंक खाता नंबरों के आधार पर पुलिस ने तूफान मियां निवासी बांकुरा पश्चिम बंगाल, जीवन डहरी निवासी गिरिडीह झारखंड, इब्राहिम जकारिया शेख नई मुंबई महाराष्ट्र और महेश कैथावत निवासी रंगारेड्डी तेलंगाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
एक टिप्पणी भेजें