आधुनिक युग में विज्ञान के कदम लगातार आगे ही बढ़ते जा रहे हैं. हम जिस धरती पर रहते हैं, उसके बारे में ही हमें तमाम रहस्य धीरे-धीरे पता चलते गए. इसकी सुंदरता और हरी-भरी वादियों में इंसान ने अपना घर बनाया और अब वो ऐसे और भी ग्रहों की तलाश में है.अंतरिक्ष की दुनिया, जो अब तक रहस्य बनी हुई हैं, उसके तमाम तथ्य ढूंढे जा रहे हैं.अंतरिक्ष के अलग-अलग ग्रहों पर जीवन की तलाश में स्पेस एजेंसियां अपने मिशन भेज रही हैं. इंसान अब धीरे-धीरे दूसरे ग्रहों पर भी अपने मिशन भेजकर वहां की जानकारियां इकट्ठी कर रहा है. चांद पर विज्ञान के कदम पहुंच चुके हैं और इसके वातावरण को लेकर रिसर्च जारी है. चलिए इसी बीच हम आपको अपने सोलर सिस्टम के ऐसे ग्रह के बारे में बताते हैं, जहां चलना-फिरना तो दूर, खड़े रहना भी नामुमकिन है.
एक टिप्पणी भेजें